img-fluid

खजराना क्षेत्र में सिरफिरों ने जलाई कार

January 25, 2024

  • सुबह-सुबह हुई वारदात, सीसीटीवी कैमरों से जांच

इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र की हारून कॉलोनी में आज तडक़े अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी एक स्विफ्ट डिजायर कार में आग लगा दी। मिली जानकारी के अनुसार खजराना की हारून कॉलोनी में रहने वाला ड्राइवर अफजल अपनी कार (एमपी09-टीवी-5017) रात 3.30 बजे घर के बाहर खड़ी करके सो गया था। तडक़े 4 बजे किसी ने उसे बताया कि उसकी कार जल रही है। जब तक वह उठा, तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। ड्राइवर ने बताया कि उक्त कार बडऩगर के वसीम भाई की है और वह उसे टैक्सी पर चलाता है।


अफजल ने पुलिस को बताया कि जिस जगह कार खड़ी थी वहां काफी कचरा था, लेकिन उसमें आग नहीं लगी। जाहिर है कि किसी असामजिक तत्व ने इसमें जानबूझकर आग लगाई। खजराना पुलिस मामले में आसपास के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालकर जांच करवा रही है, ताकि पता चल सके कि इस तरह की हरकत में किसका हाथ है। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग को बुझाया। सूत्रों कहना है कि क्षेत्र में पावडर का नाश करने वालों की आवाजाही लगी रहती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

लगातार पांचवीं रात भी पारा 10 डिग्री के नीचे, ठंड से शहर परेशान

Thu Jan 25 , 2024
दिन में धूप भी ठंडी हवाओं के सामने हो रही बेअसर, शाम होते ही बढ़ रहा ठंड का प्रकोप इंदौर। शहर में लंबे समय से गायब ठंड पिछले कुछ दिनों से सारी कमी पूरी करती नजर आ रही है। कल लगातार पांचवीं रात भी पारा 10 डिग्री के नीचे बना रहा। दिन के तापमान में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved