भोपाल। चीन के चेंगडु शहर में आगामी 18 से 29 अगस्त, 2021 तक होने जा रहे विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स ( World University Games) में मध्य प्रदेश राज्य मार्शल आर्ट ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ी गौरव यादव (Taekwondo player Gaurav Yadav) भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। हरियाणा के रोहतक में गत 6 मार्च से 10 मार्च तक एमडीयू (महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी) द्वारा आयोजित सिलेक्शन ट्रायल में गौरव यादव द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के चलते गौरव का अंडर-54 कि.ग्रा. भारवर्ग में वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयन हुआ है। यह जानकारी मंगलवार को खेल विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी महेन्द्र व्यास ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयन होने पर गौरव यादव को बधाई दी। उन्होंने गौरव को वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करने और देश के लिए पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने बताया कि सिलेक्शन ट्रायल के प्री-क्वार्टर फायनल मुकाबले में गौरव ने गुरूनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के खिलाड़ी को 19-12 पाइंट से हराया। उन्होंने क्वार्टर फायनल में सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी, गुजरात के खिलाड़ी को 20-9 पाइंट से हराकर सेमी फायनल में जगह बनाई। सेमी फायनल मुकाबले में गौरव ने बाबा साहब अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, बैंगलूरू के खिलाड़ी को 23-17 पाइंट से परास्त किया और फायनल में मेजबान यूनिवर्सिटी एमडीयू के खिलाड़ी को 26-22 से शिकस्त देकर विजेता का खिताब अर्जित किया और भारतीय टीम में जगह बनाई। ताइक्वांडो अकादमी के प्रशिक्षक जगजीत सिंह मांड के मार्गदर्शन में अकादमी के चार खिलाडिय़ों ने सिलेक्शन ट्रायल में भागीदारी की। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved