भोपाल। प्रदेश सरकार माफिया के खिलाफ अभियान चला रही है, लेकिन खनन माफिया पर इसका असर नहीं पड् रहा है। यही वजह है कि माफिया आए दिन प्रशासनिक अमले पर हमला कर रहा है। चंबल में खनन माफिया द्वारा हमला करना आम बात है। अब माफिया ने मप्र की सीमा लांघकर राजस्थान पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है। धौलपुर एसपी ने केशर सिंह ने चंबल आईजी मनोज शर्मा को फोन कर कहा है कि आपके क्षेत्र के रेत माफिया हमारे यहां माहौल बिगाड़ रहे हैं। चंबल स्थित राजघाट पर स्थायी बेरिकेड लगाकर इन पर अंकुश लगाएं। धौलपुर एसपी केशर सिंह को दो दिन पहले मुरैना से रेत के ट्रैक्टर भरकर धौलपुर आने की सूचना मिली। धौलपुर पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो माफिया ने फायरिंग कर दी। दोनों ओर की फायरिंग के बाद धौलपुर पुलिस ने करीब 10 वाहन तथा कुछ आरोपियों को पकड़ा, लेकिन फायरिंग की घटना से धौलपुर पुलिस चिंतित है। केशर सिंह का कहना है कि मुरैना से धौलपुर जाने वाले हाईवे पर सागरपाड़ा चौकी है। इसलिए चेकिंग व पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए माफिया अपने ट्रैक्टरों को विपरीत साइड के हाईवे पर दौड़ाकर धौलपुर में घुस रहे हैं, इससे किसी दिन गंभीर हादसा हो जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved