• img-fluid

    गुजरात की ओर खिसक रहा है मध्य प्रदेश का मानसून

  • July 13, 2021

    • मौसम बेईमान..दक्षिण-पश्चिम हवाओं में स्थिरता नहीं होने से
    • बंगाल की खाड़ी में बन रहे दो सिस्टम, 15, 16 ,17 जुलाई को बारिश का दावा

    इंदौर।मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar) में मानसून (Monsoon) सक्रिय तो है, लेकिन हवाओं (Winds) की तेज गति के कारण बादलों (Clouds) को ठहरने का मौका नहीं मिल रहा है। अरब सागर (Arabian Sea) की ओर से जो सिस्टम (System) मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar) में 4 दिन पहले आया था वह गुजरात Gujarat की ओर जा रहा है। इसी कारण ठीक से बारिश (Rain) नहीं हो पा रही।

    जुलाई (July) का दूसरा सप्ताह खत्म हो रहा है और लोगों को उमस व गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पिछले 4 दिन से लंबी खेंच के बाद मानसून (Monsoon) सक्रिय हुआ है, लेकिन मौसम बेईमान ही बना हुआ है। जब झमाझम की जरूरत है तो रिमझिम से भी कम हो रही है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. केएल कपाडिय़ा (Meteorologist Dr. KL Kapadia) ने बताया कि बंगाल (Bengal) की खाड़ी में दो नए सिस्टम (System) डेवलप हुए हैं। उस ओर से नमी भी मिल रही है। अगर हवा (Winds) की गति सामान्य रहती है तो 15, 16, 17 जुलाई (July) को बारिश के आसार रहेंगे। डॉक्टर कपाडिय़ा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम हवाओं (Winds) की गति लगातार ज्यादा बनी हुई है, इसी कारण मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar) में तेज बारिश नहीं हो पा रही।


    भूमि का तापमान 30 डिग्री

    जुलाई (July) तकरीबन आधा बीत रहा है और इस महीने में डेढ़ इंच के करीब ही बारिश इंदौर में दर्ज की गई है। लंबी खेंच के बाद दिन का तापमान भी 35 डिग्री के करीब चल रहा है तो जमीन का तापमान 30 डिग्री के करीब है। दरअसल बारिश कम होने से जमीन की गर्मी भी निकल रही है और सूरज की गर्मी के कारण भूमि का तापमान भी 4 से 5 डिग्री ज्यादा बना हुआ है।


    Share:

    इन आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुआ ZTE Blade A31 फोन, कीमत भी बेहद कम

    Tue Jul 13 , 2021
    र्स्‍माटफोन निर्माता कंपनी ZTE ने अपने लेटेस्‍ट ZTE Blade A31 स्मार्टफोन को रूस में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन 3,000 एमएएच बैटरी और Android 11 (Go Edition) के साथ आया है। इसके अलावा, ज़ेडटीई ब्लेड ए31 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है और इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मौजूद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved