• img-fluid

    राजस्थान की बिजली से कम हुआ मप्र का संकट

  • May 19, 2022

    • राजस्थान से दिन में 700 मेगावाट की सोलर बिजली ले रहा मप्र

    भोपाल। प्रदेश में बिजली संकट के हालात पहले से बेहतर हुए हैं। जहां हर दिन 1200 से 2000 मेगावाट तक बिजली की कमी बन रही थी। अब मांग के अनुरूप बिजली की उपलब्धता होने का दावा किया जा रहा है। राजस्थान से सोलर बिजली की वजह से मध्य प्रदेश को राहत मिल पाई है। राजस्थान से 700 मेगावाट तक सोलर बिजली दिन में मिल पा रही है। ऐसे में दिन में बढ़ती मांग के अनुरूप बिजली का प्रबंधन हो रहा है। अघोषित कटौती में भी पहले से कमी हुई है हालांकि गर्मी की वजह से तकनीकी खराबी की वजह से कई जगह बिलजी बंद होने की शिकायत बनी हुई है। मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी के स्टेट लोड डिस्पेेच सेंटर के प्रभारी केके प्रभाकर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश की मांग के अनुरूप बिजली की उपलब्धता बनी हुई है।


    उन्होंने बताया कि राजस्थान के चार सोलर प्लांट से 1100 मेगावाट बिजली का करार हुआ था। जिसकी बिजली मिलना शुरू हो गई है। पहले 50 मेगावाट बिजली शुरुआत में मिली जो अब 700 मेगावाट तक मिलने लगी है। इसकी वजह से दिन में बिजली की मांग का प्रबंधन किया जा रहा है। जहां इसके पहले पन बिजली गृहों का उपयोग किया जाता था उन्हें अब रात के वक्त चलाकर बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है।पन बिजली से करीब 1300 मेगावाट तक बिजली मिल जाती है। मप्र पावर जनरेशन कंपनी के तापगृहों में कोयले का स्टाक भी कुल इकाईयों के प्रतिदिन की खपत के अनुसार करीब साढ़े चार दिन के आसपास का है। बिजली का उत्पादन भी जेनकों द्वारा कुल इकाईयों में क्षमता से कम किया जा रहा है।
    बिजली कंपनी कोयले की आपूर्ति को बढ़ाने पर जोर दे रही है ताकि आने वाले दिनों में बिजली की समस्या न पैदा हो।

    Share:

    पर्यटन की 16 इकाइयों को मिला ट्रिप एडवाइजर्स अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड

    Thu May 19 , 2022
    भोपाल। विश्व विख्यात पर्यटक मार्गदर्शी संस्था ट्रिप एडवाइजर यूएस (यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका) के ट्रैवलर्स चॉइस अवॉर्ड-2022 में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की 16 इकाइयों ने ट्रिप एडवाइजर्स एनुअल ट्रैवलर्स अवार्ड जीता है। निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने बताया कि पलाश रेसीडेंसी भोपाल, बघीरा जंगल रिसॉर्ट मोचा, बेतवा रिट्रीट ओरछा, जंगल रिसॉर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved