जबलपुर। गरीबी एक ऐसा दंश है जिसे दूर करने के सैकड़ों असफल प्रयास किए गए, लेकिन आज भी देश में यह परेशानी बनी हुई है. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों की फेहरिस्त भी कितनी बड़ी इस बात का भी आईना खुद सरकारी आंकड़े बताते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) ने दावा किया है कि 3 साल के अंदर गरीबी गायब हो (Poverty disappeared within 3 years)जाएगी। गरीबी का कलंक देश से हट जाएगा।
जबलपुर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) ने देश समेत प्रदेश के किसानों की उन्नति और उन्हें बढ़ाने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान किया. पत्रकार वार्ता के दौरान जब उनसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना बंद(Prime Minister Garib Kalyan Yojana closed) किए जाने पर प्रतिक्रिया चाही गई तो उनका यह बड़ा दावा सामने आ गया. अपने बेबाक अंदाज में कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि 3 साल के भीतर देश में कोई गरीब नहीं रहेगा और सभी गरीबी रेखा के ऊपर आ जाएंगे. सभी को रोजगार मिल जाएगा और सभी अपने धंधे पानी में जुड़ जाएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved