भोपाल: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2022 (National Film Awards 2022) के विजेताओं का ऐलान हो गया है. इसमें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को मोस्ट फ्रेंडली फिल्म स्टेट (Most Friendly Film State) का अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है. इस पुरस्कार में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttar Pradesh and Uttarakhand) को स्पेशल मेंशन किया गया है. ये पुरस्कार पांच श्रेणियों में दिए गए हैं. इस साल फीचर फ़िल्म श्रेणी में 305 फिल्मों का नामांकन मिला था. बेस्ट बुक ऑन सिनेमा का पुरस्कार ‘द लॉन्गेस्ट किस’ को मिला है.किश्वर देसाई इसके लेखक हैं. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का पुरस्कार विशाल भारद्वाज को देने की घोषणा की गई है.
किसे क्या अवार्ड मिला?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved