नई दिल्ली। मध्य प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी अंशुला राव डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं। जिसके बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने उन्हें अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया है।
राव, जो टीम की एक वरिष्ठ सदस्य हैं, ने निषिद्ध पदार्थ, 19-नोरंड्रोस्टेने का सेवन किया था, जिसके कारण उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मार्च में वड़ोदरा में उनका टेस्ट किया गया था। रिपोर्ट पिछले महीने आई थी और नाडा ने एथलीट पर एडवांस एनालिटिकल फाइंडिंग (एएएफ) नोटिस दिया था, जिसके बाद उन्हें निलंबन कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत में पहली बार किसी महिला क्रिकेटर का यह मामला सामने आया है। पिछले साल ही अगस्त में बीसीसीआई ने नाडा को क्रिकेट प्लेयर्स के जांच की इजाजत दी थी। उसके बाद यह पहली भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved