भोपाल: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पत्नी अपने पति से इस कदर गुस्सा हुई कि उसने अपने पति का प्राइवेट पार्ट ही काट डाला। यह घटना टीकमगढ़ के जतारा पुलिस थानाक्षेत्र के रामनगर की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कई दिनों से चल रहा था झगड़ा
बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था। आज तक के मुताबिक रामनगर निवासी इस शख्स ने यह भी बताया कि इसी झगड़ के चलते कुछ दिन पहले दोनों के बीच लड़ाई भी हुई थी। बताया जाता है कि लड़ाई के कुछ दिनों के बाद पति-पत्नी का झगड़ा सुलझ गया था। पति को लगा कि अब पत्नी से झगड़ा सुलझ गया है तो वह घर जाकर रहने लगा। चार-पांच दिन पहले रात में जब दोनों संबंध बना रहे थे उसी वक्त पत्नी का गुस्सा फिर से भड़क उठा और उसने पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया।
पत्नी के खिलाफ मुकदमा
हमले में जख्मी शख्स अपने परिजन के साथ भागा-भागा झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां उसका इलाज किया गया। इलाज के कुछ दिनों के बाद जब उसकी हालत सामान्य हुई तो वह अपने परिजनों को लेकर जतारा थाने पहुंचा और अपनी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय डॉक्टर का कहना है कि हमला धारदार हथियार से किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved