देश मध्‍यप्रदेश

आज भी भीगेगा मध्य प्रदेश, 17 से ज्यादा जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट; गिर सकती है बिजली

भोपाल। मानसून पूरे मध्य प्रदेश में फैल चुका है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वा अनुमान के अनुसार आज रविवार को प्रदेश की 17 से ज्यादा जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग में जारी अलर्ट में कहा है कि कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है, इसलिए लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।

मौसम विभाग भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक ने बताया कि सागर, अशोकनगर, टीकमगढ़, पश्चिम दमोह, श्योपुर कलां, शिवपुरी, छतरपुर, खजुराहो और जबलपुर, भेड़ाघाट, एपी में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही पूर्वी दमोह, गुना, कूनो एनपी, विदिशा, उदयगिरि, नर्मदापुरम,पचमढ़ी, रायसेन, सांची, भीमबेटका, सीहोर, राजगढ़, ग्वालियर,एपी, निवाड़ी, ओरछा, उत्तर छिंदवाड़ा, बालाघाट, नरसिंहपुर, दतिया, रतनगढ़, बैतूल, खंडवा, ओंकारेश्वर, खरगोन, बड़वानी, हरदा, देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, बैरागढ़ एपी में बिजली के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। मध्यरात्रि के समय इंदौर, आंध्र प्रदेश, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, धार, पन्ना, टीआर, मैहर, सतना, चित्रकूट, कटनी, मंडला, सिवनी, डिंडोरी, अनूपपुर, अमरकंटक, शहडोल, उमरिया, कटनी, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मुरैना और भिंड में बिजली के साथ हल्की आंधी होने का अनुमान है। मौसम विभाग, भोपाल के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं। बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। वहीं, ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस कारण पूरे प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है। उत्तर और पूर्वी हिस्सों में इसका असर ज्यादा है।


मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में मानसून की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिली। भोपाल में तेज बारिश हुई। शाम तक 1 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। बालाघाट के मलाजखंड और सिवनी में सवा इंच, उमरिया और खजुराहो में 1 इंच बारिश दर्ज की गई। मंडला, धार, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, रतलाम और उज्जैन में भी बारिश हुई। अनूपपुर, उमरिया, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, कटनी, पन्ना, रायसेन, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, देवास, शाजापुर, भिंड, मंदसौर, सिवनी, सीधी, सिंगरौली, शिवपुरी, शहडोल के साथ श्योपुरकलां, मुरैना, झाबुआ, अलीराजपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्ना, नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट हुई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत कई जिलों में पारा 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 26.8 डिग्री रहा। सिवनी में 27.2 डिग्री, मलाजखंड में 28.5 डिग्री और मंडला में पारा 28.8 डिग्री टेम्प्रेचर दर्ज किया गया।

Share:

Next Post

कल से 26 बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट में हो सकती है परेशानी

Sun Jun 30 , 2024
– एचडीएफसी, आईसीआईसीआई समेत 26 बैंकों के कार्डों में हो सकती है दिक्कत नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के निर्देशों की वजह से 30 जून के बाद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank.) समेत 26 बैंकों के क्रेडिट कार्ड (Credit cards of […]