• img-fluid

    मध्यप्रदेश को मिलेगा स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में पूर्ण सहयोगः मांडविया

  • June 20, 2022

    – मुख्यमंत्री चौहान से मिले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

    भोपाल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने भोपाल प्रवास के दौरान रविवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र (Health and Medical Sectors) के संबंध में चर्चा हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में मध्यप्रदेश को पूर्ण सहयोग देने की बात कही।


    केंद्रीय मंत्री मांडविया ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान विभागों में कामकाज को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग, बैठकों और कार्यक्रमों के शेड्यूल को व्यवस्थित बनाने के लिए की गई पहल की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहे।

    आयुष्मान भारत योजना पर मध्यप्रदेश का अंतरिम प्रतिवेदन तैयार
    मुख्यमंत्री चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया को बताया कि प्रशासनिक सुधार और सुशासन के लिए मध्यप्रदेश में विचार-विमर्श, चर्चा और बैठकें नियमित रूप से होती हैं। पचमढ़ी में विशेष चिंतन बैठक हुई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उपायों को क्रियान्वित करने में मध्यप्रदेश सक्रिय रहता है।

    मुख्यमंत्री ने बताया कि वाराणसी में हुए सीएम कॉन्क्लेव के बाद मध्यप्रदेश ने आयुष्मान भारत योजना से संबंधित महत्वपूर्ण सुझावों को संकलित किया है। इसका विस्तृत प्रतिवेदन तैयार किया गया है जो शीघ्र ही केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा।

    केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि आप इस प्रतिवेदन से संबंधित प्रेजेंटेशन के लिए आमंत्रित हैं।

    मुख्यमंत्री चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को मध्यप्रदेश के जनजातीय बहुल क्षेत्रों में अस्पतालों के निर्माण के लिए दी जा रही रियायतों और नवीन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की योजना की भी जानकारी दी। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सांची स्तूप की प्रतिकृति भेंट की और मुख्यमंत्री निवास में उनके आगमन पर पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Maharashtra में मिले 4,004 नए कोरोना संक्रमित, एक मरीज की मौत

    Mon Jun 20 , 2022
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को 4,004 नए कोरोना संक्रमित मरीज (4,004 new corona infected patients) मिले हैं। इस दौरान एक संक्रमित मरीज की मौत (death of an infected patient) हुई है। राज्य में मिले इन 4,004 मामलों में से लगभग 2,087 मुंबई शहर में पाए गए हैं। सूबे में आज 3,085 कोरोना संक्रमित पूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved