• img-fluid

    मध्य प्रदेश को मिलेगी 7206 लाख रुपये की अनुदान राशि

  • August 14, 2021

    – मप्र के ऊर्जा मंत्री तोमर ने केन्द्रीय विद्युत मंत्री से की मुलाकात

    भोपाल। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय विद्युत, नव एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह से मुलाकात कर प्रदेश की ऊर्जा संबंधी विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा की। मंत्री तोमर ने प्रदेश के लिये भारत सरकार में लंबित अनुदान राशि लगभग 7206 लाख रुपये जारी करने का अनुरोध किया। केन्द्रीय मंत्री सिंह ने प्रदेश को जल्द ही अनुदान राशि जारी करने का आश्वासन दिया।


    3862 करोड़ की कार्यशील पूँजी हेतु ऋण का प्रस्ताव
    ऊर्जा मंत्री तोमर ने केन्द्रीय विद्युत मंत्री से 3862 करोड़ रुपये की कार्यशील पूँजी के लिये ऋण प्रस्ताव के अनुमोदन का भी अनुरोध किया। इस राशि के अनुमोदन के बाद आरईसी द्वारा पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को 562 करोड़, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को 1200 करोड़ और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को 2100 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होना संभावित है।

    तोमर ने आरडीएसएस स्कीम में मध्यप्रदेश को प्राप्त होने वाली सब्सिडी की शर्तों को कोविड तथा बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शिथिल करने का अनुरोध किया। उन्होंने ग्वालियर शहर तथा ग्वालियर में स्थित पर्यटन स्थलों के लिये सोलर ऊर्जा हेतु विशेष योजना लागू करने का भी अनुरोध किया। इसके साथ ही ऊर्जा क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण, उत्पादन, वितरण तथा उपभोक्ताओं की बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई योजनाओं के संबंध में भी विस्तार से चर्चा हुई।

    ऊर्जा मंत्री तोमर ने साँची शहर को सोलर सिटी घोषित करने पर केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री को धन्यवाद दिया और उन्हें मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण दिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    MP: होमगार्ड सैनिक ने 280 लोगों को डूबने से बचाया, अब मिलेगा राष्ट्रपति पदक

    Sat Aug 14 , 2021
    खण्डवा। जिले के ओंकारेश्वर (Omkareshwar) के नर्मदा घाट पर तैनात (posted at Narmada Ghat) रहकर होमगार्ड सैनिक कैलाश बोरकर (Home Guard soldier Kailash Borkar) ने 280 लोगों को डूबने से बचाया है। उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेन्ट महेश कुमार हनोतिया ने बताया कि सैनिक बोरकर को उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved