• img-fluid

    महाशिवरात्रि पर शिवमय होगा मप्र

  • February 17, 2023

    • उज्जैन में जलेंगे 21 लाख दीपक, पन्ना, रीवा, मंदसौर, भोजपुर, कुंडेश्वर में होगा महादेव महोत्सव

    भोपाल। एमपी में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद मिले पब्लिक के अच्छे रिस्पांस के बाद अब सरकार महाशिवरात्रि को 10 जिलों के शिवालयों में शिव-सत्य की कला अभिव्यक्तियां ‘महादेव महोत्सव’का आयोजन कराएगी। उज्जैन में शिवरात्रि पर शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर महाकाल महाराज की नगरी उज्जैन को दीपों के प्रकाश से जगमगा जाएगा। सभी स्थानों पर महोदव महोत्सव शाम 630 बजे से शुरु होगा। आम लोगों के लिए एंट्री निशुल्क रहेगी

    21 लाख दीप जलाकर रिकॉर्ड बनाएगा एमपी
    उज्जैन में 18 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी परिवार के साथ दीपक जलाएंगे। शिवरात्रि के मौके पर उज्जैन वासी 21 लाख दीप जलाएंगे। पिछले साल भी महाशिवरात्रि पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ था। पिछले साल की शिवरात्रि में 11 लाख 71 हजार से अधिक दीप जलाकर गिनीज वल्र्ड रिकार्ड बनाया था। इस बार उज्जैन फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। सीएम ने उज्जैन वासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी लोग अपने परिवार के साथ दीप जलाएं। और उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी और मध्यप्रदेश के वैभव को बढ़ाएं।


    इन मंदिरों में भी होंगे आयोजन
    भोजपुर मंदिर में 18 से 20 फरवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां महादेव महोत्सव के तहत होंगी। महोदव महोत्सव के तहत कोलेश्वर धाम, ग्राम पंचायत-कोलुआ तहसील-अंबाह, मुरैना में 18 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर शुभम यादव भोपाल की टीम का लोकगायन, सृष्टि गुप्ता भोपाल की टीम का शिव केन्द्रित नृत्य एवं संजो बघेल जबलपुर की टीम का भक्ति गायन होगा।पन्ना के चौमुखनाथ मंदिर प्रांगण में शशि पाण्डेय रीवा की टीम का लोकगायन, वी. अनुराधा सिंह भोपाल की टीम शिव केन्द्रित नृत्य और ममता जोशी दिल्ली की टीम का भक्ति गायन होगा। विदिशा जिले के नटेरन की ग्राम पंचायत वर्धा, में सुन्दरलाल मालवीय उज्जैन की टीम का लोकगायन, अशोक अकेला सिवनी के दल का शिव गायन एवं आकृति मेहरा भोपाल की टीम का भक्ति गायन होगा। रीवा के देवतालाब प्राचीन शिव मंदिर, में संघरत्ना बनकर भोपाल की टीम का शिव केन्द्रित नृत्य और इशिता विश्वकर्मा मुम्बई की टीम का भक्ति गायन होगा। खरगोन जिले के देवी अहिल्या घाट, महेश्वर में दिलीप सांदेला सागर की टीम का लोकगायन, अर्चना कुमार भोपाल की टीम का शिव केन्द्रित नृत्य और संजय द्विवेदी भोपाल के दल का का भक्ति गायन होगा। चक्की वाले महादेव हाट मैदान, महू में शिवरतन यादव भोपाल की टीम का लोकगायन, लता सिंह मुंशी भोपाल के दल का शिव केन्द्रित नृत्य और राजेश मिश्रा मुम्बई की टीम का भक्ति गायन होगा। पशुपतिनाथ मंदिर आराधना हॉल मंदसौर में अनुषा जैन, इन्दौर का शिव केन्द्रित नृत्य, अभिजीत सुखदाणे ग्वालियर के दल का ध्रुपद में शिव गायन, तृप्ति शाक्य दिल्ली अपनी टीम के साथ भक्ति गायन की प्रस्तुति देंगी। कुण्डेश्वर धाम मंदिर परिसर, टीकमगढ़ में दीपचंद आठिया सागर की टीम का लोकगायन, सुरेखा कामले भोपाल की टीम का ध्रुपद में शिव गायन, रवि त्रिपाठी मुम्बई के दल का भक्ति गायन होगा। वहीं नागर घाट, ओंकारेश्वर में सुमित दुबे नरसिंहपुर की टीम का लोकगायन, नवनी श्रीवास्तव भोपाल के दल का शिव गायन और चरणजीत सिंह सौंधी मुम्बई के दल का भक्ति गायन होगा।

    Share:

    25 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं वायरल के मरीज

    Fri Feb 17 , 2023
    तेजी से बदल रहा है मौसम भोपाल। बीते कुछ दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव का प्रतिकूल असर हो रहा है। शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों में मौसमी बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ी है। इन मरीजों में बच्चों, बुजुर्गों के साथ बड़ी संख्या में युवा भी शामिल हैं। सप्ताहभर में सर्दी-खांसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved