img-fluid

मप्र में 12 अप्रैल तक मौसम रहेगा खराब, तेज आंधी के साथ बारिश और ओले पड़ने की संभावना

April 09, 2024

भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में झमाझम बारिश (Rain) का दौर एकबार फिर शुरू हो गया है। भोपाल में रविवार को तेज बारिश दर्ज की गई। दूसरी ओर बालाघाट और सिवनी (Balaghat and Seoni) के मलाजखंड में बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में 12 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 8 से 12 अप्रैल के दौरान गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कुछ इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं। साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाले हैं। इसका मैदानी इलाकों पर भी असर देखा जाएगा। पहला पश्चिमी विक्षोभ 10 अप्रैल से जबकि दूसरा 13 अप्रैल से दस्तक देगा। इसकी वजह से 10 से 15 अप्रैल के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में आंधी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। एक ट्रफ उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक फैली है जो बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नम हवाओं को खींच रही है।


मौसम विभाग के मुताबिक, 8 से 12 अप्रैल के दौरान पूर्वी और मध्य प्रदेश में गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान मध्य प्रदेश में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है। कुछ इलाकों में ओले गिरने की चेतावनी भी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है। खास तौर पर नर्मदापुरम, सिवनी, बैतूल और छिंदवाड़ा जिले के इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने चार दिन तक मध्य प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है। भोपाल, सीहोर, नरसिंहपुर, रायसेन और विदिशा में आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश दर्ज की गई है। तेज आंधी से विभिन्न जगहों पर पेड़ों की डालियां गिर गई हैं। इससे कई स्थानों पर बिजली ठप हो गई है। सागर नर्मदापुरम में ओले गिरे हैं। मौसम की यह बेरुखी ऐसे वक्त में देखी जा रही है जब फसलें पक चुकी हैं और कटाई मड़ाई का सीजन चल रहा है। किसान अपने अनाज घरों में रखने में जुटे हैं। बेमौसमी बारिश और आंधी से अनाज सड़ने और खड़ी फसलों के नुकसान का खतरा पैदा हो गया है।

Share:

J&K: श्रीनगर में आतंकियों की नापाक हरकत, दिल्ली के ड्राइवर को मारी गोली

Tue Apr 9 , 2024
श्रीनगर (Srinagar)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर दहशतगर्दों ने नापाक हरकत को अंजाम दिया है। आतंकियों ने सोमवार को श्रीनगर (Srinagar) के शोपियां (Kashmir Shopian district) में एक ड्राइवर को निशाना बनाकार गोली मार दी। घायल ड्राइवर दिल्ली का बताया जा रहा है। वारदात को अंजाम देकर आतंकी मौके से फरार हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved