img-fluid

नशामुक्ति अभियान में देश में प्रथम रहा मध्य प्रदेश, शिवराज बोले- उमा भारती कर रही प्रयास

July 28, 2022

भोपाल: मध्यप्रदेश का दतिया जिला (Datia district of Madhya Pradesh) नशामुक्ति अभियान (de-addiction campaign) में देश में पहले नंबर पर आया है. केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (Union Ministry of Social Justice and Empowerment) द्वारा कराई गई ग्रेडिंग में दतिया को नशामुक्ति में सर्वश्रेष्ठ रखा है. वहीं मप्र के दतिया जिले को भी देश में पहला नंबर मिला है. इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम ने कहा है कि नशा ही नाश की जड़ है.

सीएम शिवराज ने कहा कि शराब हो या और कोई नशा हो, वह मनुष्य को बर्बाद करने का काम करता है. इसलिए जरूरी है कि नशे के खिलाफ हम समाज के साथ मिलकर अभियान चलाएं मध्यप्रदेश में यह अभियान प्रारंभ हुआ है. हमारा सदैव से यह प्रयास रहेगा कि मध्यप्रदेश में अवेयरनेस पैदा करके मध्य प्रदेश को हम नशा मुक्ति की तरफ ले जाएं.


नशा मुक्ति अभियान तो हमारा लगातार जारी रहेगा. जिसके लिए भारत सरकार ने भी मध्यप्रदेश को पुरस्कृत किया है. लेकिन अब इस जन-जागरण को और आगे ले जाने की आवश्यकता है, इसलिए मध्य प्रदेश सरकार दोनों स्तरों पर काम करेगी. हम कैसे जनजागृति पैदा करके, नशे से लोगों को दूर करें और मध्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाएं.

हम अपनी शराब नीति भी ऐसी बनाएंगे कि संशोधन जहां आवश्यक होगा निश्चित तौर पर संशोधन करेंगे. जिसके कारण शराब और बाकी नशा से कैसे लोग दूर रह सके, उसके कारण लोगों को दिक्कत ना हो उस दिशा में भी हम गंभीर प्रयास करेंगे. शराब के अलावा और भी बाकी नशे है, जो काफी खतरनाक है. जो युवा पीढ़ी की जड़ों को खोखला कर रही हैं.

उनके खिलाफ भी हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा. हमारी बहन उमा भारती वह केवल राजनीतिक नेता नहीं, वह सामाजिक परिवर्तन के लिए भी लगातार प्रयास करती रहती हैं और लगातार वह नशा मुक्ति के लिए प्रयत्न रहती है. उनसे और समाज के बाकी लोगों से बात करके, कैसे नशे से दूर समाज रह सकता है. मध्य प्रदेश को हम कैसे नशे से बचा सकते हैं. इसके लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे. भारत सरकार की जो अपेक्षा है, नशा मुक्ति की उस दिशा में भी हमारा लगातार प्रयास जारी रहेगा.

Share:

अमेरिका : छह साल के बच्चे ने छोटी बहन के सिर में मारी गोली, माता पिता गिरफ्तार

Thu Jul 28 , 2022
वाशिंगटन। अमेरिका (America) के इंडियानापोलिस प्रांत (Indianapolis Province) के मंसी शहर में छह साल के बच्चे ने घर में सो रही अपनी पांच साल की बहन को सिर में गोली मार दी। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने बच्चे के मां-बाप को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इंडियानापोलिस के उत्तर पूर्व (northeast) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved