भोपाल: मध्य प्रदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग (Madhya Pradesh Urban Administration and Development Department) के ई नगर पालिका सॉफ्टवेयर की वेबसाइट (Website of e Municipality Software) को हैक कर लिया गया है. इसके चलते ई-नगरपालिका सेवाएं ठप्प हो गई है. सायबर अटैक का असर भोपाल को छोड़कर बाकी नगरीय निकायों में हुआ है. वेबसाइट हैक (website hack) हो जाने की वजह से भोपाल को छोड़ 412 नगरीय निकाय में नागरिक सेवाएं मंगलवार तक बहाल होंगी. हालांकि नगरीय प्रशासन विभाग ने बताया है कि कोई भी डाटा लीक नहीं हुआ है.विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, 21 दिसंबर को सॉफ्टवेयर पर सायबर अटैक हुआ है. इसके बाद सभी सर्वरों तथा संचालित नेटवर्क को टीम ने तुरंत बंद कर दिया. और इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम तथा सायबर पुलिस को सूचना दी गई है.
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डाटा लीक नहीं हुआ है. विभाग का बैकअप डाटा अभी सुरक्षित है. अधिकारियों ने बताया कि इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम के द्वारा दोबारा चालू करने का काम किया जा रहा है. सोमवार या मंगलवार को ई नागरिक सेवाओं को दोबारा बहाल कर दिया जाएगा. बता दें कि वेबसाइट हैक होने की वजह से प्रॉपर्टी टैक्स, मेरिज सर्टिफिकेट, वॉटर कनेक्शन, बिल भुगतान तथा ट्रेड लाइसेंस की सेवाएं प्रभावित रहेंगी. यह सेवाएं सोमवार या मंगलवार तक बहाल हो सकेंगी.
दरअसल, मध्य प्रदेश नगरीय प्रशासन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं के लिए संचालित ई- नगरपालिका सॉफ्टवेयर को हैकरों ने 21 दिसंबर को हैक कर लिया था. इसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया थी. हालांकि इसके बाद सभी सर्वरों तथा संचालित नेटवर्क को टीम ने तुरंत बंद कर दिया. विभाग ने इसकी सूचना साइबर सेल को दी. इस वेबसाइट को किसने और कैसे हैक किया इस घटना के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार डाटा लीक के कोई सबूत नहीं मिले हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved