img-fluid

मध्यप्रदेश अपडेट: 31 जनवरी तक स्कूल बंद, खेल गतिविधियां जारी, धार्मिक मेले नहीं

January 14, 2022

भोपाल। कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) की बैठक में कुछ प्रतिबंधात्मक निर्देश दिए हैं। आज से कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक स्कूलों को 31 जनवरी तक किया बंद किया गया है। वहीं, सभी प्रकार के मेले या धार्मिक मेलों पर भी रोक होगी।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि धार्मिक स्थल (religious place) खुले रहेंगे और कोशिश की जाएगी कि आर्थिक गतिविधियां प्रभावित ना हो और ना ही बंद हो। इसी के साथ जुलूस, रैलियों पर भी प्रतिबंध होगा।


नए निर्देशों के मुताबिक, हॉल के अंदर 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्यक्रम किए जा सकते हैं। बड़ी रैली, बड़ी सभाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। खेल गतिविधियां स्टेडियम की क्षमता के हिसाब से 50 प्रतिशत संख्या के साथ बिना दर्शकों के आयोजित की जा सकेगी। प्री बोर्ड की परीक्षाएं टेक होम एग्जाम (pre board exams take home exam) के रूप में ली जाएगी। 20 जनवरी से ये एक्जाम होना थी। प्रदेश में लगा नाइट कर्फ्यू (night curfew) यथावत जारी रहेगा।

Share:

हातोद के गांव में पूर्व सरपंच और उसके पति ने किया सरकारी जमीन पर खेल

Fri Jan 14 , 2022
फर्जी दस्तावेजों के जरिए पट्टे बांटे…. अतिक्रमण भी कराया… एफआईआर इंदौर।  हातोद क्षेत्र (Hatod area) के एक गांव में पूर्व सरपंच (sarpanch) द्वारा सरकारी जमीन (government land) पर खेल किया गया। फर्जी दस्तावेजों (fake documents) के जरिए जहां कई लोगों को पट्टे बांटे गए हैं, वहीं अतिक्रमण भी करवाया गया है। जिला प्रशासन(district administration)  की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved