img-fluid

MP: शादी में अब 50 लोग होंगे शामिल, होटल-रेस्टोरेंट में डाइन इन को भी मिली मंजूरी

June 15, 2021

भोपाल। राज्य शासन ने इंदौर सहित मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भर में अनलॉक (unlock) की प्रक्रिया को जारी रखते हुए अन्य छूट दी है। बाजारों को और छूट देने के निर्देश दिए हैं। अब बाजार शाम 6:00 बजे की बजाय रात 8:00 बजे तक खुले रह सकेंगे। वहीं धार्मिक स्थलों में एक समय में 6 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे। इसके पहले चार लोगों की अनुमति थी।

सभी धार्मिक स्थल खुल सकेंगे, इसके साथ ही सभी शासकीय, अर्धशासकीय, निगम, मंडल के कार्यालय 100% अधिकारियों एवं 100% कर्मचारियों की उपस्थिति में खुलेंगे। दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान तथा निजी कार्यालय सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुल सकेंगे। शॉपिंग मॉल, जिम भी उक्त समय में ही खुले रह सकेंगे, लेकिन सिनेमाघर, थिएटर और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे।



शादियों (weddings) में अब 10 और लोगों की अनुमति दी है। यानि अब दोनों पक्षों के 50 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में रविवार को लॉक डाउन रहेगा तो रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

वहीं स्टेडियम खुलेंगे, लेकिन दर्शक शामिल नहीं होंगे। समस्त रेस्टोरेंट एवं क्लब (dine-in) 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खुलेंगे। साथ ही होटल एवं लॉज पूर्ण क्षमता के साथ खुल सकेंगे।

फिलहाल उपरोक्त गाइड लाइन गृह मंत्रालय ने जारी की है। इसके बाद कल स्थानीय प्रशासन अपने हिसाब से फैसला लेगा और उसके बाद यह शहर में लागू होगा। संभवतः कल आपदा प्रबंधन समिति की बैठक होगी। फिलहाल ये दिशा निर्देश 30 जून तक के लिए ही दिए गए हैं।

Share:

कोरोना की दवा 2-डीजी बनाने एंथम बायोसाइंसेज से एग्रीमेंट

Tue Jun 15 , 2021
हैदराबाद। देश में कोरोना(Corona) के बढ़ते प्रकोप के बीच कुछ अच्छी और राहत देने वाली खबरें भी आ रही हैं। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक शोध परिषद (CSIR) और भारतीय रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) ने बंगलूरू स्थित कंपनी एंथम बायोसाइंसेस प्राइवेट लिमिटेड(Anthem Biosciences Private Limited) के साथ कोविड-19 (Covid-19) की दवा 2-डीजी(2-DG) के विनिर्माण के लिए प्रौद्योगिकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved