• img-fluid

    मप्रः मंडला में खड़े ट्रक से टकराई बेकाबू कार, चार लोगों की मौत, छह घायल

  • February 10, 2024

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला जिले (Mandla district) में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ग्राम औराई के पास एक तेज रफ्तार कार (fast car) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक (collided with a parked truck) से जा टकराई। इस हादसे में चार लोगों की मौत (four people died) हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों में चार महिलाएं शामिल हैं। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।


    जानकारी के अनुसार, हादसा बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडला-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात औराई गांव के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि बोलेरो कार में 11 लोग सवार थे, जो छिंदवाड़ा जिले से बिछिया में आयोजित मेले में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान बिछिया से अंजनिया की ओर आ रहा एक धान से भरा ट्रक ओराई के पास खड़ा था। लौटते वक्त उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। सूचना मिलते ही बिछिया पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बिछिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पांच घायलों का उपचार जारी है, जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    पुलिस के अनुसार, हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है, जहां शनिवार को उनका पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Share:

    जवाबदेही, पारदर्शिता और सेवा-भाव है सुशासन का मूलमंत्र: मुख्यमंत्री डॉ यादव

    Sat Feb 10 , 2024
    -मुख्यमंत्री ने सुशासन महोत्सव 2024 में सुशासन पर विचार किए सांझा भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि शासन की संपूर्ण व्यवस्थाओं में जनता के प्रति जवाबदेही (accountability to the public), पारदर्शिता और सेवा-भाव (Transparency and service spirit) से सभी को समर्पित कार्यप्रणाली (dedicated methodology) सुनिश्चित करना सुशासन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved