img-fluid

मप्र पर्यटन बोर्ड को 6 नए शहरों में फेस्टिवल के लिए मिले टेंडर

May 08, 2023

कूनो, ओरछा, चंदेरी सहित अन्य 3 शहरों के लिए बुलवाए थे विभाग ने टेंडर
इन्दौर। प्रदेश के तीन पर्यटन स्थलों (Tourist Places) पर टेंट (Tent) सिटी लगाकर और फेस्टिवल (Festival) करवाकर अपनी एक अलग पहचान बनाने और पर्यटकों को आकर्षित करने में कामयाब प्रदेश के पर्यटन बोर्ड (Tourism Board) ने प्रदेश के 6 नए शहरों में टेंट सिटी (Tent City) लगाकर फेस्टिवल की तैयारी की है। इसके लिए बोर्ड ने टेंडर बुलवाए थे, जो खुल भी चुके हैं। जल्द ही फेस्टिवल को लेकर रूपरेखा तय की जाएगी।


फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा में हनुवंतिया (Hanuwantiya) और मांडू (Mandu) का फेस्टिवल रहता है। इसके अलावा विभाग कई पर्यटन स्थलों पर एक से तीन महीने के लिए टेंट सिटी भी लगाता है। इसी साल विभाग ने गांधीसागर में भी फ्लोटिंग फेस्टिवल की शुरुआत की थी। इस बार विभाग ने प्रदेश के 6 शहरों श्योपुर के कूनो, ओरछा, भिंड के अटेर, छिंदवाड़ा के तामिया, चंदेरी और जबलपुर के बरगी डेम में फेस्टिवल के साथ ही टेंट सिटी लगाने के लिए टेंडर बुलवाए थे, जिसमें से चार शहरों श्योपुर के कूनो, ओरछा, भिंड के अटेर और चंदेरी के लिए विभाग को दो-दो कंपनियों के टेंडर मिले हैं। वहीं, छिंदवाड़ा के तामिया और जबलपुर के बरगी डेम के लिए विभाग को एक-एक कंपनी ने टेंडर भेजा है। जल्द ही विभाग के अधिकारी इन टेंडर को फाइनल कर तैयारियां शुरू करेंगे। हालांकि, तामिया और बरगी डेम में इस साल फेस्टिवल होना संभव नहीं लगा रहा है, क्योंकि इन शहरों के लिए विभाग को एक-एक कंपनी ने ही टेंडर भेजे हैं। बाकी चार शहरों में से भी इस साल बोर्ड किन शहरों में ये फेस्टिवल करवाएगा, ये बैठक के बाद ही तय होगा। उल्लेखनीय है कि यहां फेस्टिवल करवाने के साथ ही टेंट सिटी लगाई जाएगी, जहां ना केवल वहां के लोकल क्राफ्ट पर्यटकों के लिए मौजूद होंगे, बल्कि कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी और वहां के लोकल खानपान का स्वाद लेने के साथ ही ग्रामीण पर्यटन का मौका भी पर्यटकों को मिलेगा।


अक्टूबर से फरवरी के बीच होंगे फेस्टिवल
टेंडर पर फैसला होने के बाद विभाग अक्टूबर से फरवरी के बीच इसी साल से फेस्टिवल करवाएगा। यहां 50 से 100 टेंट की सिटी लगाई जाएगी और फेस्टिवल के दौरान वाटर, लैंड, एयर बेस एक्टिविटी करवाई जाएगी। मप्र पर्यटन बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि इस साल गांधीसागर का फ्लोटिंग फेस्टिवल भी अक्टूबर-नवंबर में ही करने की तैयारी है। गांधीसागर के फेस्टिवल को राजस्थान के पर्यटकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। आगे पर्यटकों के लिए कुछ और नई एक्टिविटी भी प्लान की जाएगी।

Share:

बीमा कंपनियों के लिए सख्त होंगे मीडिया विज्ञापनों के नियम, समिति का होगा जिम्मा

Mon May 8 , 2023
नई दिल्ली। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण बीमा कंपनियों के मीडिया विज्ञापनों के लिए नियमों को सख्त करने पर विचार कर रहा है। नियामक ने प्रस्ताव में कहा, उत्पाद प्रचार के लिए मीडिया अभियानों को तैयार करने व मंजूरी देने का जिम्मा बीमा कंपनियों के वरिष्ठ प्रबंधन का है। इस पर 25 मई तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved