राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजगढ़ के चाटूखेड़ा गांव (Chatukheda village of Rajgarh in Madhya Pradesh) में आस्था के नाम पर अंधविश्वास फैलाने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। यहां कोरोना से मुक्त होने के लिए प्रसाद के रूप में देवता का पानी बांटा जा रहा था। जहां बड़ी संख्या में लोग इस अंधविश्वास के साथ एकजुट होकर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे।
उनका कहना है कि इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें मंदिर के पुजारी को यह कहते हुए सुना गया कि महिला स्थानीय देवी ‘परी माता’ के वश में है और उसके लिए चढ़ाया गया पानी पीने से लोगों कोरोना छू भी नहीं सकेगा। वीडियो में बड़ी संख्या में लोग, महिलाएं, गांव में एक जगह पर खड़े दिखाई दे रहे थे जिसमें कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से भगाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved