• img-fluid

    Madhya Pradesh: ये पेड़ दिन में दिखाई देता है सूखा और रात में हो जाता है हरा, जानें रहस्‍य

  • September 20, 2021

    विदिशा। मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले (Vidisha) में एक रहस्‍यमय पेड़ की चर्चाए हो रही है। यहां रेलवे स्टेशन (Vidisha Railway Station) के 4 नंबर प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा पीपल का पेड़ (Ficus tree) है, जो दिन में तो सूखा नजर आता है, लेकिन रोज रात वो हरा हो जाता है. दरअसल, रात होते ही इस सूखे पेड़ की डालियों पर हजारों तोते बैठ जाते हैं, और उसके बाद ऐसा लगने लगता है मानों पेड़ पर हरे-भरे पत्ते लगे हों. आस-पास के लोग इन तोतों को देखने और सेल्फी (selfie) लेने भी आते हैं. प्रकृति के इस नज़ारे को देखकर लोग न केवल सुकून पा रहे बल्कि प्रकृति के प्रति जागरूक भी हो रहे हैं. उन्हें एक पेड़ का मोल और बेजुबान पक्षियों की परेशानी और जीवनशैली से लगाव हो रहा है.
    दरअसल यहां एक पीपल का पेड़ है जो एक ही दिन में दो मौसम से गुजरने का एहसास करता है. यह दिन में पतझड़ के मौसम की तरह बिल्कुल सूख जाता है. एक भी पत्ता इसकी टहनियों पर नहीं दिखता लेकिन शाम को सूर्यास्त के बाद इस पेड़ पर बसंत की बहार आ जाती है और यह पूरा हरा भरा हो जाता है.



    लोग इस चमत्कार को देखकर हैरान हो जाते हैं, फिर हज़ारों तोतो की आवाज़ सुनते ही मन्त्रमुग्ध हो जाते है और उन्हें हरियाली का रहस्य समझ आता है. इसके आसपास भी कुछ और पेड़ है जो हरेभरे है, उनपर भी तोते बैठते हैं, लेकिन लोगों के आकर्षण का केंद्र यह पेड़ बना हुआ है. पेड़ के पास ही फोटो कॉपी की दुकान चलाने वाले महेंद्र किरार ने बताया कि उनका निवास भी यहीं है. वह पिछले 40 वर्षों से इस पेड़ को देख रहे है. रेलवे ने उन समय यहां वृक्षारोपण किया था, तब यह पेड़ लगाया था. लेकिन यह तोते जब पिछले साल लॉकडाउन हुआ था ट्रेन भी नहीं चल रही थी, तब से अचानक यह हज़ारों की तादाद में यह तोते इस पेड़ और बैठने लगे. मानों शाम को उसके पत्ते उग आते हो.
    इस पेड़ को देखने बहुत लोग आते है. हमें भी यह काफी मनभावन और सुकून मिलता है. पेड़ के नीचे ऑटो खड़ा करने वाले चैन सिंह ने बताया कि शाम को इसको देखने बहुत लोग आते है और सेल्फी बगैरह भी लेते है. सेल्फी लेते विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि वह रोज स्टेशन आते है इन तोतो को देखने और सेल्फी लेने इससे मुझे काफी सुकून मिलता है और दिनभर की थकान मिट जाती हैं.

    Share:

    छत्तीसगढ़: स्कॉर्पियो और ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

    Mon Sep 20 , 2021
    फरसगांव। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के फरसगांव थाना क्षेत्र में रविवार को भयंकर सड़क दुर्घटना (road accident)हो गई. एक स्कॉर्पियो और ऑटो के (scorpio and auto clash) बीच दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत (9 people died) हो गई. सभी ग्रामीण ग्राम गोड़मा से शोक सभा में शामिल होकर वापस पांडेआठगांव लौट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved