भोपाल (Bhopal)। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने शुक्रवार की रात संवेदनशीलता दिखाते हुए डिवाइडर से टकराकर गिरे (fell after hitting the divider) एक युवक को न सिर्फ अपने हाथों से उठाया, बल्कि उसे अपने काफिले की कार से अस्पताल (taken hospital convoy car) पहुंचाया। जब युवक को कार में बैठा दिया तो वह बोला- ‘मामा, आप साथ में हैं। शिवराज ने उससे कहा कि पूरी तरह से साथ में हैं। मेरा आदमी तुम्हारे साथ जा रहा है। चिंता मत करना, तुम्हारा मामा तुम्हारे साथ है।
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार की रात भोपाल में अपने निवास पर लौट रहे थे। उनका काफिला रविंद्र भवन के सामने से गुजर रहा था, तो उन्होंने देखा कि वहां एक युवक डिवाइडर से टकराकर घायल हालत में पड़ा था। उसे देखकर शिवराज ने तुरंत अपना काफिला रूकवाया। उन्होंने लोगों की मदद से युवक को अपने हाथ से उठाया और पुलिसकर्मियों के साथ अपने काफिले की टेल कार से उसे अस्पताल पहुंचाया। उसे उठाने पर शिवराज के हाथ और कपड़ों में खून भी लग गया।
उनके साथ का स्टाफ पानी लाने के लिए कहने लगा। तभी उन्होंने उसे टोकते हुए कहा कि उसे बाद में पोंछ लेंगे, पहले घायल को अस्पताल पहुंचाओ। तभी युवक शिवराज की तरफ देखकर बोला मामाजी, आप साथ हो न मेरे। शिवराज ने जवाब दिया कि चिंता मत करो। मामा साथ है। अस्पताल पहुंचा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved