• img-fluid

    मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री ने ब्लैक में खरीदी दवाईंया

  • April 30, 2021

    मंत्री के बेटे ने फेसबुक पर दी जानकारी
    रवीन्द्र जैन
    भोपाल। यह मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सबसे बड़ा तमाचा है। प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) अपने विधानसभा क्षेत्र गढ़ाकोटा में अपने निजी संसाधन से क ोविड सेंटर संचालित कर रहे हैं। उन्हें अपने कोविड से ंटर के लिए आवश्यक दवाएं भी ब्लैक में ही नहीं बल्कि दुगनी कीमत पर खरीदनी पड़ रही हैं। कोविड सेंटर के लिए डॉक्टर व अन्य स्टॉफ भी मंत्री जी ने अपने परिवार की ओर से नियुक्त किए हैं।


    शिवराज कैबिनेट में दूसरे नंबर से सबसे वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) अपने विधानसभा क्षेत्र के कोरोना मरीजों के लिए सरकार के भरोसे नहीं हैं। उन्होंने गढ़ाकोटा में अपने संसाधन से कोविड सेंटर बना लिया है। गुरुवार को उनके बेटे अभिषेक भार्गव ने इस कोविड सेंटर में मरीजों के लिए 1000 फेविफ्लू नामक टेबलेट ब्लैक में खरीदी हैं। स्वयं अभिषेक ने फेसबुक पर लिखा है कि फेविफ्लू कोरोना संक्रमण के लिए उपयोगी टेबलेट है। जबसे डॉ क्टरों ने इसे लेने की सलाह दी है तब से यह टेबलेट रेमडिसिवीर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) की तरह बाजार से गायब हो गई है। अभिषेक ने लिखा है कि 400 एमजी की फेविफ्लू (Fabiflu) टेबलेट 6 दिन तक यदि मरीजों को दी जाए तो वह जल्दी ठीक हो जाते हैं। 6 दिन में कुल 29 टेबलेट मरीज को दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने छोटे भाई की मदद से लगभग दोगुनी किमती 100 रुपए प्रति की दर से 1000 टेबलेट खरीद ली हैं और 2000 टेबलेट की जुगाड़ और हो रही है।

    डॉक्टर के लिए दिया था विज्ञापन
    इसके पहले गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) और उनके बेटे ने कोविड से ंटर में डॉक्टर की नियुक्ति के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन जारी किया था। उन्होंने 2 लाख रुपए प्रतिमाह अपनी जेब से देने का ऑफर भी किया था। अब गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने कोविड सेंटर में काम करने वाले मेडिकल स्टॉफ को भरोसा दिलाया कि यदि वे सेंटर में संक्रमित होते हैं तो देश के बड़े अस्पताल में उनका इलाज भार्गव के परिवार की ओर से कराया जाएगा।

    Share:

    बच्चों के लिए पहली बार कोविड-19 गाइडलाइन्स जारी, जानें क्या होगा जरूरी

    Fri Apr 30 , 2021
    नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस लहर में खास बात है कि परिवार के कई लोग एक साथ बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे में बच्चों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा पहले की तुलना में कही अधिक बढ़ गया है। इन सब के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved