भोपाल। स्टार ग्रुप के चेयरमेन रमेश सिंह (Star Group Chareman Ramesh singh), मैक्सन इंडस्ट्रीज (Maxen Industries) के राजेंद्र पटेल (Rajendra patel) तथा अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan ) से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में 900 करोड़ रुपये निवेश की इच्छा जाहिर की। इससे प्रदेश में 800 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
उद्योगपतियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए ‘स्टार्ट योर बिजनेस इन 30 डेज’ जैसी सुविधा प्रदान की जा रही है। हमारी सरकार की प्राथमिकता केवल नए निवेश को बढ़ावा देना ही नहीं अपितु मौजूदा उद्योगों को और बेहतर सुविधाएँ मुहैया कराना भी है, जिससे प्रदेश में आर्थिक प्रगति तेज हो और रोजगार सृजित हो।
स्टार ग्रुप सतना के चेयरमेन रमेश सिंह ने बताया कि सतना जिले के रामपुर बघेलान में 900 करोड़ रुपये की लागत से 1.5 मिलियन टन इंटीग्रेटेड ग्रीन फील्ड सीमेंट निर्माण की इकाई स्थापित करने की योजना है। इससे लगभग 800 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। कंपनी चार राज्यों में माइनिंग, आई.टी., इंश्योरेंस, शिक्षा और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में गतिविधियाँ संचालित कर रही हैं। मैक्सन इंडस्ट्रीज के राजेंद्र पटेल ने फार्मा के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर बातचीत की। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved