• img-fluid

    मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम ने बुलवाए टेंडर, इंदौर, उज्जैन, देपालपुर सहित 1436 किलोमीटर लम्बाई की 39 सडक़ों का होगा नवीनीकरण

  • April 20, 2022

    10 सडक़ों पर 100 करोड़ की टोल टैक्स वसूली ठेके पर होगी

    इंदौर। मध्यप्रदेश विकास निगम ने 10 सडक़ों पर टोल टैक्स वसूली ठेके पर देने के लिए टेंडर बुलवाए हैं। लगभग सालाना 100 करोड़ रुपए की टोल टैक्स वसूली इन सडक़ों पर ठेकेदारों द्वारा की जाएगी और बदले में निगम टेंडर के मुताबिक प्राप्त राशि और टैक्स में हिस्सेदारी हासिल करेगा। इसके अलावा इंदौर-देपालपुर, इंदौर-उज्जैन सहित 39 सडक़ें ऐसी हैं जिनका चौड़ीकरण भी किया जाना है। 1463 किलोमीटर लम्बाई की इन सडक़ों के तीन पैकेजों में ऑनलाइन टेंडर निगम ने बुलवाए हैं, जिसमें सडक़ों को दो लेन करने के साथ दोनों तरफ पेवर्स भी लगाए जाएंगे। पिछले दिनों प्रदेश शासन ने 17 सडक़ों से निजी वाहनों की टोल टैक्स की वसूली भी बंद करवाई और इंदौर-उज्जैन टोल का दिया गया ठेका भी निरस्त कर दिाय।

    व्यवसायिक वाहनों से जिन 17 सडक़ों पर टोल टैक्स वसूलने का निर्णय लिया गया उनमें शाजापुर-दुपाडा-कानड-पचलाना-पिलवास-नलखेड़ा, मोहनपुर-बेहट-मऊ, पन्ना-अजयगढ़, आष्टा-कन्नौद, परसोना-महूआ-बरखा, मुरार-चितोरा, महूआ-चुवाही, कटनी-विजयराघवढ़-बरही, हरदुआ-चाकघाट, उज्जैन-मक्सी, नसरुल्लागंज-खातेगांव, तिलवारी-चरगांव-गोटेगांव रोड शामिल है। इसके अलावा रीवा-बंकुइया-सेमरिया, सनावद-खरगोन, बदनावर-थांदला, डबरा-भितरवार-हरसी, खाटकीया-बीनागंज सडक़ पर टोली वसूली की जाएगी। वहीं मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम ने 10 सडक़ों पर ठेके पर टोल वसूली करने के लिए ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित किए हैं। दो साल के लिए ये ठेका भी दिया जाएगा। इसमें पिपरिया-नरसिंहपुर-शाहपुरा मार्ग पर लगभग सालाना 25 करोड़ से अधिक की टोल वसूली अनुमानित की गई है। इसी तरह राज्य राजमार्ग 57, रीवा-ब्योहारी मार्ग पर लगभग 18 करोड़ रुपए, हरदा-खंडवा मार्ग पर 12 करोड़ रुपए, ब्योहारी-शहडोल मार्ग पर 9 करोड़ रुपए, रतलाम-झाबुआ मार्ग पर 7 करोड़ रुपए, सीवनी-बालाघाट मार्ग पर 7 करोड़ रुपए रायसेन-गेरतगंज-राहतगढ़ मार्ग पर साढ़े 5 करोड़ रुपए, गोगापुर-महिदपुर-घोंसला मार्ग पर ढाई करोड़ रुपए और  मलेहरा-लोंदी-चांदला मार्ग पर पौने 2 करोड़ रुपए और चांदला-सरवई-गौरीहर-मत्तौड़ मार्ग पर मात्र 20 लाख रुपए का टोल टैक्स अनुमानित किया गया है। इसके अलावा 39 सडक़ों के निर्माण के लिए भी टेंडर बुलाए गए हैं।

    Share:

    प्राधिकरण के पास इंजीनियरों का टोटा - प्रोजेक्ट हो रहे प्रभावित

    Wed Apr 20 , 2022
    शासन से की मांग, प्रदेश के अन्य प्राधिकरणों में पदस्थ इंजीनियरों को इंदौर भेजें इंदौर। एक-एक कर प्राधिकरण में महत्वपूर्ण पदों के साथ-साथ इंजीनियर और यहां तक कि कर्मचारी भी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। दूसरी तरफ प्राधिकरण के पास ढेर सारे प्रोजेक्ट हैं, जिनमें नई टीपीएस योजनाओं के विकास के साथ-साथ नए ओवरब्रिजों-सडक़ों के निर्माण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved