– निवाड़ी में 47.5 डिग्री पहुंचा तापमान, ओरछा में गर्मी से बुजुर्ग की मौत
भोपाल (Bhopal)। प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र (Northern region state) में भीषण गर्मी (Experiencing severe heat.) का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नौतपा (Nautapa) के आठवें दिन शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ी। इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिक 47.5 डिग्री सेल्सियस तापमान (Highest temperature state 47.5 degrees Celsius) निवाड़ी (Niwari) में दर्ज किया गया। निवाड़ी सहित 10 शहर लू की चपेट में रहे। निवाड़ी के ओरछा में गर्मी के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हालांकि, शाम को मौसम में बदलाव देखने को मिला और भोपाल, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश हुई।
भोपाल के मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को प्रदेश के सबसे ज्यादा तापमान वाले टॉप-10 शहरों में पृथ्वीपुर, बिजावर, सिंगरौली, सतना, सीधी, ग्वालियर, खजुराहो, रीवा, शहडोल और नौगांव शामिल रहे। पृथ्वीपुर के बाद छतरपुर के बिजावर में तापमान 46.3 डिग्री, सिंगरौली में 46.2 डिग्री, सतना में 46.1 डिग्री, सीधी में 45.6 डिग्री, ग्वालियर में 45.6 डिग्री, खजुराहो में 45.4 डिग्री, रीवा में 45.2 डिग्री, शहडोल में 45.1 डिग्री, नौगांव में 45 डिग्री और दमोह में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बड़े शहरों में भोपाल में पारा 42.5 डिग्री, इंदौर में 40.6 डिग्री, जबलपुर में 44 डिग्री और उज्जैन में पारा 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पचमढ़ी में सबसे कम 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इधर, निवाड़ी जिले के ओरछा में एक बुजुर्ग की भीषण गर्मी के चलते मौत हो गई। शनिवार सुबह फूलबाग परिसर में एक शख्स अचेत पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि गर्मी और लू से उसकी मौत हुई। उसकी शिनाख्त मान सिंह खटीक (60) झांसी के रूप में हुई है। वह यहां एक साल से किराए के मकान में रहकर मंदिर परिसर में भीख मांगकर जीवन-यापन कर रहा था।
मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, हवाओं के साथ नमी आने की वजह से प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर मानसून पूर्व की गतिविधियां भी बढ़ने लगी हैं। राजधानी भोपाल में शाम के समय कहीं-कहीं तेज बारिश तो कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। वहीं, नौतपा के आठवें दिन खजुराहो में मौसम बदल गया। यहां तेज गर्मी के बीच बादल छाए। तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। खंडवा में भी शनिवार दोपहर को मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी। इससे तापमान में थोड़ी कमी आई। शिवपुरी में भीषण गर्मी के बीच शनिवार दोपहर को बारिश होने लगी।
वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिमी एवं पश्चिमी होने लगा है। इस वजह से मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से धीरे-धीरे राहत मिलने की संभावना दिखने लगी है। रविवार को नौतपा समाप्त हो जाएगा। सोमवार से प्रदेश को लू से मुक्ति मिल सकती है।
मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि 30 मई को केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। एक जून को यह और आगे बढ़ा। इससे प्रदेश में यह निर्धारित तारीख में आ सकता है। अभी प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है, जबकि ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसकी वजह से शनिवार को कई जिलों में गर्मी का असर रहा। वहीं, कई जिलों में बारिश भी हुई। रविवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved