img-fluid

MP में मसाज का आनंद लेती रही पुलिस और फरार हो गया कैदी, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

February 01, 2025

रतलाम । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में दो पुलिसकर्मियों (Policemen) ने जो किया वह पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया है। कैदी को लेकर स्पा सेंटर (Spa Center) में मौज लेने गए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है। वहीं, मसाज सेंटर से भाग चुके लूट के आरोपी की तलाश शुरू की गई है। उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।

उज्जैन के नागदा में 25 दिसंबर को प्रकाश नगर में शिवा बाबा शराब कंपनी के ऑफिस में लूट हुई थी। 5 बदमाशों ने ऑफिस में मौजूद तीन कर्मचारियों से हथियार के बल पर 18 लाख रुपए लूट लिए थे। इसी लूटकांड का मुख्य आरोपी रोहित शर्मा 5 जनवरी से खाचरोद की उपजेल में बंद था। पैर में चोट होने की वजह से उसका इलाज चल रहा था।


खाचरोद सबजेल से जेल प्रहरी राजेश श्रीवास्तव और प्रहरी नितिन दलोदिया उसे मंगलवार सुबह 11 बजे इलाज के लिए खाचरोद के सरकारी अस्पताल ले गए। शाम छह बजे तक वे लौटकर नहीं आए। शाम को जेल अधीक्षक को मुख्य प्रहरी राजेश श्रीवास्तव ने फोन पर बताया कि रोहित शर्मा अस्पताल से भाग गया है।

अधिकारियों को संदेह हुआ तो उन्होंने दोनों जेल कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो पता चला कि पुलिसकर्मी अस्पताल से कैदी के साथ ही निकल रहे हैं। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि इलाज के बाद दोनों जेल प्रहरी आरोपी को लेकर 30 किलोमीटर दूर रतलाम पहुंच गए।

यहां स्टेशन रोड स्थित स्पा सेंटर में मसाज का आनंद लेने लगे। रोहित और पुलिसकर्मी अलग-अलग कमरों में मसाज कराने में लगे। इस बीच रोहित वहां से फरार हो गया। जेल अधिकारियों ने रतलाम पहुंच कर स्पा सेंटर का डीवीआर जब्त कर लिया है।

जेल अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत की शिकायत पर खाचरोद पुलिस ने रोहित ओर दोनों प्रहरियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 262, 264 के तहत केस दर्ज किया है। एसपी उज्जैन प्रदीप शर्मा ने बताया कि दोनों जेल प्रहरी को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

Share:

राणा को कन्कशन सबस्टीट्यूट के तौर पर प्लेइंग XI में मौका, फैसले पर बवाल, जानें क्या कहते हैं नियम?

Sat Feb 1 , 2025
नई दिल्‍ली । ड्रेसिंग रूम (dressing rooms)में आराम फरमा रहे हर्षित राणा (Harshit Rana)ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि उनका टी20 डेब्यू (T20 debut)इस तरह होगा। भारत और इंग्लैंड (India and England)के बीच शुक्रवार, 31 जनवरी को 5 मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला गया। इस मैच में राणा को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved