img-fluid

बच्चों के खिलाफ अपराध में दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश

March 06, 2024

इंदौर। देश के 28 राज्यों में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सडक़ दुर्घटनाओं (हिट एंड रन) में टॉप पर है एवं बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों में दूसरे नंबर पर है।

एनसीआरबी (NCRB) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश की हिट एंड रन (Madhya Pradesh’s hit and run) के मामलों में अपराध दर 8.8 है, जो कि द्वितीय स्थान पर आने वाले उत्तरप्रदेश राज्य से भी अधिक है। इसी तरह बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों की संख्या भी अधिक है। जारी आंकड़ों के अनुसार सिक्किम में 77.4 के उपरांत मध्यप्रदेश 66.4 अपराध दर के साथ द्वितीय स्थान पर है। इंदौर के विधि विशेषज्ञ पंकज वाधवानी ने इन आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन कर इससे संबंधित आंकड़े जुटाए हैं, जिनमें उक्त तथ्य सामने आए हैं।

नियंत्रण के सुझाव दिए
प्रदेश में इस पर नियंत्रण करने के लिए हाउ टू कंट्रोल क्राइम विषय पर कुछ महत्वपूर्ण कानूनी उपाय राज्य सरकार को उन्होंने प्रेषित किए हैं, जिनमें कहा गया है कि हिट एंड रन के मामले तथा बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध आम जनता की सहभागिता एवं सक्रियता से ही रोके जा सकते हैं। सुझावों में राज्य सरकार से आग्रह किया गया है कि इन अपराधों के लिए पुलिस-जनता संवाद को बढ़ाया जाना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही ऐसे अपराधों की जानकारी देने पर जनता को विभिन्न इंसेंटिव प्रदान किए जाने पर भी कार्य किया जा सकता है।

Share:

संदेशखाली हिंसा की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश, सुप्रीम कोर्ट पहुंची बंगाल सरकार

Wed Mar 6 , 2024
कलकत्‍ता (Calcutta)। कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को संदेशखाली (Sandeshkhali)में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के अधिकारियों पर 5 जनवरी को हुए हमले की जांच (attack investigation)सीबीआई को सौंपने का आदेश (order to hand over)दिया। इस कांड के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को भी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का फरमान जारी किया। पश्चिम बंगाल की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved