भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया स्थगित कर दी है। 4200 पदों पर होने वाली भर्ती की परीक्षा के लिए पूर्व में आवेदन 31 दिसंबर से भरे जाने थे। जिसे बढ़ाकर 8 जनवरी किया गया था। लेकिन एक बार फिर इसमें संशोधन किया जा रहा है। अब आवेदन कब से जमा होंगे, इसकी नई तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार गृह विभाग द्वारा किए जा रहे संशोधनों के चलते पीईबी के चेयरमैन केके सिंह ने संबंधितों को निर्देश दिए हैं अब तब तक आवेदन करने की तारीख घोषित नहीं की जाएगी, जब तक गृह विभाग आवेदन के प्रोफार्मा को लेकर अंतिम रूप नहीं दे देता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved