• img-fluid

    दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मध्यप्रदेश मंडप की धूम

  • November 15, 2021

    भोपाल। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर-2021 (India International Trade Fair-2021) में मध्यप्रदेश के मंडप (Pavilions of Madhya Pradesh) में ग्रामीणों द्वारा उत्पादित सामग्रियों ने धूम मचा दी हैं। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल एवं मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मध्यप्रदेश पेवेलियन का रविवार को उद्घाटन किया।

    पेवेलियन में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम, एमपी पर्यटन, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, लघु उद्योग निगम, मृगनयनी एंपोरियम, कृषि एवं किसान कल्याण, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने भाग लिया और अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया। प्रमुख उत्पादों में सीधी जिले का कोदो-कुटकी और पंजा दरी, टीकमगढ़ के पीतल के उत्पाद, शिवपुरी की कपड़े की जैकेट, भोपाल के हस्तकला उत्पाद, रतलामी सेंव के साथ मृगनयनी एम्पोरियम द्वारा उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही कृषि आधारित एक स्टार्टअप Inventohack ने भी प्रदर्शनी में भाग लिया।


    प्रति वर्ष प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 14 से 27 नवम्बर में यह मेला आयोजित किया जाता है। इस मेले में अन्य देशों के अलावा विभिन्न राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश, भारत शासन के मंत्रालय द्वारा भाग लिया जाता है। देश की आजादी के 75 वर्ष में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित 40वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2021 आत्म निर्भर भारत की थीम पर केन्द्रित है। इस आयोजन से देश में निवेश और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।

    उद्घाटन में मध्य प्रदेश शासन के आवासीय आयुक्त पंकज राग, अपर आवासीय आयुक्त प्रकाश उन्हाले, मप्र लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले, मृगनयनी मप्र एम्पोरियम, नई दिल्ली के प्रभारी उप मुख्य महाप्रबंधक बीएन तिवारी के साथ-साथ दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः आंगनबाड़ी केन्द्रों में फिर से गूंजेंगी बच्चों की किलकारियां

    Mon Nov 15 , 2021
    – आइए आंगनबाड़ी थीम पर होंगे कार्यक्रम भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोविड-19 के संक्रमण (Infection of Covid-19) के दृष्टिगत हितग्राहियों की सुरक्षा के लिए आँगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi centers) का संचालन स्थगित किया गया था। राज्य शासन ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कर आँगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi centers) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved