भोपाल। एक अध्ययन के अनुसार कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में 30 राज्यों में जिन 9 राज्यों को सबसे संवेदनशील माना गया है, उसमें मध्यप्रदेश का शुमार पहले नंबर पर है। अध्ययन में कहा गया है कि 30 बड़े राज्यों में नौ राज्यों- मध्यप्रदेश, बिहार, तेलंगाना, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और गुजरात में कोविड-19 महामारी का सबसे बुरा असर पड़ा है। मध्यप्रदेश में शुक्रवार तक मरीजों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच गई जबकि मरने वालों का आंकड़ा 700 के पार पहुंच गया।
मध्यप्रदेश देश के दिल में बसा हुआ है और प्रदेश के दिल में बसा हुआ है इंदौर शहर, जहां कोरोना संक्रमण के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। अभी तक शहर में 288 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमितों की संख्या 5906 हो गई है। शुक्रवार को शहर में कोरोना विस्फोट हुआ और एक दिन में सबसे ज्यादा 145 मरीज सामने आए।
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 849 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 21,227 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 702 पर पहुंच गई।
राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 288 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 129, उज्जैन में 71, बुरहानपुर में 23, सागर में 22, खंडवा में 17, जबलपुर में 17, खरगोन में 15, देवास में 10, मंदसौर में नौ, धार में आठ और नीमच में आठ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved