भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) की ओर से कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के मामले में एक हफ्ते में दो रिकॉर्ड (Make Records) बनाने का दावा किया गया है। पहले 21 जून को राज्य में रिकॉर्ड करीब साढ़े 17 लाख लोगों को एक दिन में वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि मध्य प्रदेश में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, जो कि एक रिकॉर्ड है। मध्य प्रदेश सरकार(Government of Madhya Pradesh) के पहले दावे यानी एक दिन में 17 लाख से ज्यादा लोगों को टीका देने (more then 17 lakhs Vaccine dose) के आंकड़े पर सवाल उठ रहे हैं। इसमें कई गड़बड़ी सामने आ रही हैं। ऐसे में राज्य के दूसरे रिकॉर्ड पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है।
मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) की ओर से 2 जून को जो टीके देकर रिकॉर्ड बनाया गया है। उसमें ऐसे लोग भी हैं, कभी सेंटर नहीं गए और उनको मैसेज आ गया कि वो वैक्सीन लगवा चुके हैं, वो एक 13 साल का बच्चा भी है। जबकि वैक्सीन लगवाने के लिए किसी की भी उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved