• img-fluid

    आतंकी फैजान को कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, 22 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

  • July 10, 2024

    खंडवा (Khandva) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa district) से बीते दिनों गिरफ्तार इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी फैजान (Terrorist Faizan) की 5 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद ATS ने मंगलवार को उसे खंडवा न्यायालय (Khandwa Court) में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी। हैरानी की बात यह है कि ATS जब आतंकी को लेकर उसके घर सर्चिंग के लिए गई तो इस दौरान मीडिया को देख फैजान ने विक्ट्री साइन भी दिखाया।

    बता दें कि आतंकी फैजान को बीते गुरुवार भोपाल से आए एटीएस पुलिस बल के विशेष दल ने खंडवा नगर की सलूजा कॉलोनी स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया था। यही नहीं उसका साथ देने के आरोपों के चलते इसी वार्ड में गुलमोहर कॉलोनी स्थित एक अन्य मकान से एक नाबालिग को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा था। वहीं आतंकी फैजान को गिरफ्तार करने के बाद भोपाल एटीएस ने एक प्रेस नोट जारी करके बताया था कि उसके संबंध इंडियन मुजाहिदीन जैसे कट्टर आतंकी इस्लामी संगठन से है और वह भारत में प्रतिबंधित स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) जैसे प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों से भी संपर्क में रहा है।


    आतंकी फैजान को गिरफ्तार करने के बाद ATS ने उसे 5 दिन की रिमांड पर लिया था। इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं। पूछताछ में पता चला है कि वह लोन वुल्फ अटैक करने की योजना बना रहा था, तो वहीं उसके घर से पुलिस ने कट्टरवादी विचारधारा को बढ़ावा देने वाली सामग्री भी बड़ी मात्रा में जब्त की थी। यही नहीं आतंकी फैजान के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी वह लगातार कट्टरवादी सोच से जुड़े पोस्ट शेयर करता रहता था ।

    इसके साथ ही वह पाकिस्तान के कई कट्टरवादी नेताओं को भी सोशल मीडिया पर लगातार फॉलो कर रहा था। माना जा रहा है कि वह नौजवानों खासकर नाबालिग बच्चों का ब्रेन वाश कर उन्हें भी आतंकी बनाना चाह रहा था। हालांकि उसके इन खौफनाक इरादों पर पुलिस ने पानी फेर दिया, और देश विरोधी गतिविधियों के संचालन के चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार 5 दिन की रिमांड के दौरान आतंकी फैजान ने कई अहम खुलासे किए हैं।

    मीडिया को दिखाया विक्ट्री साइन
    मंगलवार को रिमांड पूरी होने के बाद आतंकी फैजान को खंडवा न्यायालय में पेश किया जाना था, इससे पहले ATS फैजान को लेकर उसके घर पहुंची और सर्चिंग की। इस दौरान मीडिया को देख फैजान ने अपनी उंगलियों से V बनाते हुए विक्ट्री साइन दिखाया। जो मीडिया के कैमरों में कैद हो गया। इसके बाद ATS ने जिला अस्पताल पहुंचकर उसका मेडिकल चेकअप करवाया, जहां डॉक्टरों ने फैजान को पूरी तरह स्वस्थ बताया। फिर उसे जिला न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। फिलहाल फैजान को खंडवा जिला जेल में रखा जाएगा। इस दौरान पूरे समय भारी पुलिस बल तैनात रहा। माना जा रहा है कि जल्द जी NIA और दूरी सुरक्षा एजेंसियां आतंकी फैजान को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।

    Share:

    MP: राजगढ़ में गिरी निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत, मलबे में 5 मजदूर दबे, एक की मौत

    Wed Jul 10 , 2024
      राजगढ़. मध्य प्रदेश (MP) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग (Building under construction) गिर (collapsed) जाने से उसके मलबे में पांच मजदूर (5 workers) दब गए. मंगलवार शाम को हुई इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया गया है. उन्हें ब्यावरा के सिविल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved