img-fluid

खंडवा में पकड़ाया अंतर-राज्यीय डकैती गैंग, कार की सीट कवर में छिपाते थे लूट का माल

June 25, 2023

खंडवा (Khandva) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा में पुलिस ने अंतर-राज्यीय डकैती गैंग (robbery gang) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने डेढ़ लाख रु नगदी सहित सोने और चांदी के गहने और चोरी में इस्तेमाल किए जा रहे औजार, हथियार और एक कार भी जब्त की गई है। सभी डकैत नीमच जिले (Neemuch District) के रहने वाले हैं जो डकैती के बाद मामला ठंडा होने तक पूरा माल कार के सीट कवर (seat cover) में छिपा कर रखते थे। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों का 3 दिन का रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है।

खंडवा पुलिस ने देर शाम पकड़े गए एक बड़े अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया। पुलिस ने गैंग के कुल 8 लोगों को शहर के किशोर मुक्तिधाम की झाड़ियों के पास डकैती की तैयारी करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपियों ने खंडवा में अलग-अलग थाना क्षेत्रों जिनमे मोघट थाने की दो, पदम नगर थाना की दो और कोतवाली थाना की 3 चोरियां करना भी कबूल किया है। यह सभी आरोपी नीमच जिले के मनासा के रहने वाले हैं और इन पर पहले भी लूट, चोरी, नकबजनी सहित आबकारी के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी दिन में खंडवा आकर सूने मकानों की रैकी करते और रात में चोरी की घटना अंजाम देते थे। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण, कार और नगदी सहित लगभग 12 लाख का माल बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि इनके तार अन्य राज्यों में भी जुड़े हो सकते हैं।


यह था डकैती का तरीका
खंडवा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ये आरोपी दिन में खंडवा आते थे और सूने मकानों की रेकी करते थे। दो तीन लोग उसकी रेकी कर लेते थे जिसके बाद शाम को गाड़ी कहीं दूर खड़ी कर घटना को अंजाम देते थे। एडिशनल एसपी अलावा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के द्वारा घटना में हथियार अधिक मात्रा में इस्तेमाल किये जाते थे जिससे, यदि कोई इन्हें देख ले तो जनहानि की पूरी संभावना थी जिसे समय रहते खंडवा पुलिस ने रोक लिया है।

कुल 8 आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने बताया कि पुलिस ने कुल 8 आरोपी पकड़े हैं । पकड़े गए आरोपियों में 01) धर्मेन्द्र उर्फ गोलू पिता रोडीलाल मालवीय जाति बाछडा उम्र 20 वर्ष 02) अक्षय उर्फ भोता पिता मुकेश गुर्जर जाति गुर्जर 03) विनित उर्फ अंकुश मालवीय पिता गनपत मालवीय जाति बाछडा 04) मुन्ना मालवीय पिता शिषराम मालवीय जाति बाछडा 05) मनीष गौड माँ ममता बाई जाति बाछडा 06) रोहित गौड माता ममता बाई जाति बाछडा 07) अकित मालवीय पिता भगतराम मालवीय जाति बाछडा और 08) सुरेन्द्र गौड पिता शांतिराम गौंड हैं । पकड़े गए सभी आरोपी ग्राम बरडिया, थाना मनासा जिला नीमच के रहने वाले हैं।

12 लाख का माल बरामद
खंडवा की एडिशनल एसपी अलावा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से घर तोड़ने के और चोरी में इस्तेमाल होने वाले कई हथियार बरामद हुए हैं। इसके साथ ही साढ़े नो तोला सोना और 800 ग्राम चांदी के कुल 21 नग आभूषण सहित एक लाख 96 हजार रु की नगदी भी बरामद हुई है। इसी के साथ चोरी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला वाहन एक अर्टिगा गाड़ी भी पुलिस ने जब्त किया है। इस तरह पुलिस ने अब तक लगभग 12 लाख रु का सामान जब्त कर लिया है।

गाड़ी में छिपाते थे चोरी का माल
खंडवा पुलिस ने बताया कि जब आरोपियों को पकड़ा गया तब तो इनसे कोई माल बरामद नही हुआ लेकिन, जब इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने पुलिस को बताया कि माल गाड़ी में छिपाकर रखा है। पुलिस ने जब चोरी में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी अर्टिगा कार की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर सीट के नीचे के कवर से पुलिस को सारा माल बरामद हुआ है।

Share:

J&K: पुंछ में LoC पर घुसपैठ नाकाम, तीन आतंकी ढेर, एक जवान घायल

Sun Jun 25 , 2023
जम्मू (Jammu)। जिले में एलओसी (LoC in Poonch) पर चक्का दा बाग में शुक्रवार की देर रात को सेना ने घुसपैठ (Infiltration) की कोशिश को नाकाम बनाते हुए तीन घुसपैठिए (Killed three intruders) को मार गिराया। सेना के व्हाइट नाइट कोर ने ट्ववीट कर इसकी जानकारी दी। इस दौरान हुई मुठभेड़ में घायल (injured in […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved