img-fluid

PM मोदी के मन के करीब है मध्यप्रदेश, जानिए तथ्य

September 13, 2023

भोपाल (Bhopal)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मन के करीब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) है। इसके बारें में आपको बताते है।

1. 2013 से लेकर अबतक पीएम मोदी (PM Modi) 32(कल का लेकर 33) बार मध्यप्रदेश आ चुके हैं.

2. इन 32 में पीएम लगभग 23 शहरों/जिलों में सीधे तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

शहरों के नाम- भोपाल, इंदौर, रीवा, शहडोल, उज्जैन, श्योपुर, खरगौन, रतलाम, होशंगाबाद, सीधी, जबलपुर, धार,विदिशा, छतरपुर, मंदसौर, झबुआ, छिंदवाडा, राजगढ़, टेकनपुर, अमरकंटक, महू, सीहोर, खंडवा.

3. पीएम मोदी का सर्वाधिक दौरा उज्जैन, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर के क्षेत्रों में हुआ है.
पीएम 2023 में अबतक 5 बार मध्यप्रदेश आये और बड़ी सौगात दी, जानिये-

1 जुलाई 2023-शहडोल: सिकल सेल अनीमिया मिशन की शुरुआत की. ट्राइबल समाज के लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरित किये. सेल्फ हेल्प ग्रुप और पेसा समुदाय के लोगों से संवाद किया.

27 जून 2023, भोपाल- दो नई वन्दे भारत ट्रेनों का शुभारंभ.

24 अप्रैल 2023, रीवा- ई-ग्राम स्वराज जेम पोर्टल का शुभारंभ किया. 35 लाख स्वामित्व कार्ड दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख लोगों को उनके घर की चाबी सौपी और गृहप्रवेश हुआ.

1 अप्रैल, 2023, भोपाल- भोपाल-दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस.

9 जनवरी, इंदौर- पोस्टल स्टैम्प जारी किया. प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में सम्मलित हुए.

14 सितंबर को पीएम छठी बार मध्यप्रदेश आ रहे हैं और 50 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात देने जा रहे.

Share:

PM मोदी और इटली की पीएम के वायरल मीम्स मामले में इंदौर साइबर सेल में शिकायत

Wed Sep 13 , 2023
नई दिल्ली। भारत में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) का सफल समापन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ब्राजील को जी20 की अगली अध्यक्षता सौंपी है। नई दिल्ली (New Delhi) में 9 और 10 सितंबर को भारत की अध्यक्षता में शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था। जी20 समिट (G20 Summit) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved