• img-fluid

    संक्रमण मामले में मध्यप्रदेश छठे स्थान पर

  • April 18, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमित (Corona infected) मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में मिले 11269 नए केस के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  संक्रमण के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गया है। अब सर्वाधिक संक्रमित (infected) केसों के मामले में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पहले महाराष्ट्र (Maharashtra), उत्तरप्रदेश, दिल्ली (Delhi), छत्तीसगढ़, कर्नाटक हैं।

    260553 मरीज, 1501 की मौत
    देश में पिछले 24 घंटों में 261500 नए कोरोना (Corona) केस आए और 1501 संक्रमितों की जान चली गई। हालांकि 138423 लोग कोरोना (Corona) से ठीक भी हुए हैं।


    उम्मीद की किरण, भोपाल-इंदौर में थमी मौतें
    मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona)को लेकर मचे हाहाकार के बीच पिछले 2 दिन से कुछ राहत की खबरें आना शुरू हुई हैं। इंदौर-भोपाल (Indore-Bhopal) में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Corona) के प्रकरण और मौतों के आंकड़े अब थमने लगे हैं। इंदौर में कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर भोपाल में शनिवार को मौतों का आंकड़ा थम गया।

    सरकारी आंकड़ों के अनुसार इंदौर (Indore) में कोरोना (Corona) संक्रमित शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को 23 कम मिले, जबकि मौतें भी 10 की अपेक्षा 7 ही हुईं। इसी प्रकार भोपाल में भी संक्रमितों की संख्या 12 कम हुई और मौतें भी 4 की अपेक्षा एक रह गई। भोपाल (Bhopal)  में श्मशान और कब्रिस्तान से आने वाली खबरों ने भी राहत दी है। शुक्रवार को भोपाल (Bhopal)  में कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol ) के तहत 118 शव जलाए या दफनाए गए थे, जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 92 रह गया।

    Share:

    'मून मिशन' के लिए Elon Musk का NASA के साथ करार, Jeff Bezos को लगा झटका

    Sun Apr 18 , 2021
    ऑस्टिन। स्‍पेसएक्‍स के मालिक और अरबपति एलन मस्‍क (Elon Musk) ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के साथ मून मिशन के लिए 2.89 अरब डॉलर का करार किया है। इसके तहत एलन मस्‍क पांच दशक बाद पहली बार नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा की सतह पर ले जाने के लिए अंतरिक्षयान स्‍टारशिप बनाएंगे। नासा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved