img-fluid

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने राजस्थान के CM से मांगा इस्तीफा, कहा- ऐसे मुख्यमंत्री को…

July 01, 2022

भोपाल। राजस्थान के उदयपुर (Udaipur of Rajasthan) मामले पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने राजस्थान सरकार को मामले में पूरी तरह विफल बताते हुए कहा है कि ऐसे मुख्यमंत्री को रहने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उदयपुर संबंधी सवालों पर उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा है कि गहलोत सरकार (Gehlot government) से पुरी तरफ विफल है। ह्रदय विदारक, पीड़ादायक एवं लोमहर्षक घटना है कुछ सिरफिरों ने तुष्टिकरण की नीति के कारण उदयपुर में यह हृदय विदारक घटना को अंजाम दिया है और ये कांग्रेस जो तुष्टिकरण की राजनीति करती है उसका यह परिणाम है। जैसी घटनाएं केरल, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में होती थीं वैसी तालिबानी घटना राजस्थान में हुई है।

ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा ये कट्टरपंथ राजस्थान में तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस की नीति से हावी हो रहे है, और इसलिए जितनी निंदा की जाए इस घटना की उतनी कम है। राजस्थान के दंगे देख लें आप, हिंदुओं को टारगेट करके उन पर हमला किया जाता है, और उसी का परिणाम है कि गहलोत सरकार ने इन उग्रवादियों और अतिवादियों के सामने घुटने टेक दिए हैं। ऐसे मुख्यमंत्री को रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।


राजस्थान के मंत्री प्रसादी लाल मीणा (Minister Prasadi Lal Meena) द्वारा उदयपुर मामले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराने के सवाल पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि और क्या कह सकते हैं वे अपनी सरकार के बचाव में आप ही सोचिए। सरकार उनकी है कार्रवाई उनको करना है, जिम्मेदार हम हैं। अगर उनको लग रहा है बीजेपी का कोई नाम है तो उसको गिरफ्तार करें ना, उजागर करें ना। एक जिम्मेदार आदमी इस तरह की बात कल्पनाओं पर आधारित बोल रहा है, कल्पनाओं के स्वर्ग में विचरण करना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है।

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर के धानमंडी इलाके के भूत महल क्षेत्र में रहने वाले कन्हैयालाल दर्जी थे और यहां अपनी दुकान चलाते थे। मंगलवार को दो मुस्लिम युवक कपड़े का नाप देने के बहाने दर्जी की दुकान पर पहुंचे और उस पर धारदार हथियार से वार करना शुरू कर दिया। ताबड़तोड़ हमलों ने उसे संभलने का मौका तक नहीं दिया। उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई थी।

Share:

कोई नहीं छू सकेगा भारत की सीमा, पहली बार सेना ने बनाई खतरनाक रणनीति

Fri Jul 1 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर मजबूत होती जा रही है ताकि देश के दुश्मन आंख उठाकर भी न देख सकें. LoC पर स्थित BSF की फॉरवर्ड लोकेशन पोस्ट (forward location post) पर जवानों को ठंड से बचाने के लिए अब पहली बार All-Weather Container लगाए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved