img-fluid

मप्रः चित्रकूट में सजा ऐतिहासिक गधा मेला, फिल्मों सितारों के नाम पर बिके गधे

November 14, 2023

भोपाल (Bhopal)। भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) को तपोभूमि चित्रकूट (Tapobhoomi Chitrakoot) में चल रहे पांच दिवसीय दीपावली मेले (Five day Diwali fair) में सोमवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और कामदगिरी पर्वत की परिक्रम कर भगवान कामतानाथ के दर्शन किए। यहां दीपावली के दूसरे दिन सोमवार को ऐतिहासिक गधा मेला (Historic Donkey Fair) भी लगा। औरंगजेब के जमाने से लग रहे इस मेले में फिल्मों के सितारे के नाम वाले गधे बिकने के लिए आए थे, जिनमें कटरीना, सलमान नाम के गधे भी शामिल रहे।


चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र में लगे इस ऐतिहासिक गधा मेले में उप्र, मप्र, छत्तीसगढ़ और बिहार से पशु मालिक अपने-अपने गधे-खच्चर लेकर पहुंचे थे। यहां आने वाले पशु मालिक उनका नाम फिल्मी सितारों के नाम पर रखते हैं। मेले में लाए गए गधों में सलमान की कीमत उसके मालिक ने डेढ़ लाख रुपये रखी थी। हालांकि, सलमान की बोली 1.10 लाख तक पहुंच गई। कटरीना सिर्फ 41 हजार की कीमत पर बिक गई। उसे मेरठ के निशमुद्दीन ने खरीदा और अपने साथ माल वाहक से लेकर रवाना हो गए।

ठेकेदार रमेश पांडेय ने बताया कि यह मेला औरंगजेब के जमाने से लग रहा है। कोरोना काल में जरूर यह मेला नहीं लग पाया था। इस बार लगभग दो हजार गधे व खच्चर मेले में लाए गए हैं।

चित्रकूट नगर पंचायत के सीएमओ विशाल सिंह ने बताया कि मेला स्थल पर व्यवस्था प्रशासन की तरफ से कराई गई है। इसी स्थान पर एक मंदिर भी बना हुआ है, जिसे औरंगजेब मंदिर के नाम से पहचाना जाता है। कुछ स्थानों पर है उपयोगिता गधों व खच्चरों का कई स्थानों पर भवन निर्माण सामग्री के अलावा अन्य सामान की ढुलाई के लिए उपयोग किया जाता है। आधुनिक दौर में इनकी उपयोगिता में कमी आई है। पुरानी बसाहट वाले शहरों व कस्बों में ये अभी भी बेहद उपयोगी हैं। मेले में कद-काठी और नस्ल देख कर ग्राहक उनके दाम लगाते हैं।

Share:

राहुल गांधी ने भोपाल में किया रोड शो, मप्र में 150 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाने का किया दावा

Tue Nov 14 , 2023
भोपाल (Bhopal)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (Former National President of Congress) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार शाम को भोपाल में मेगा रोड-शो (Mega road-show in Bhopal) किया। उन्होंने यहां इमामी गेट से काली मंदिर (Imami Gate to Kali Mandir) तक रोड़-शो कर जनता का अभिवादन किया। रोड-शो के दौरान राहुल गांधी को देखने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved