भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने राज्य की भाजपा सरकार (BJP Goverment) पर बड़ा आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि राज्य एक ‘घोटाला प्रदेश’ (Scam State) बन गया है. मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session) सोमवार को शुरू हुआ. कांग्रेस सदन में सरकार को घेरने की तैयारी में है और तमाम नेताओं का रुख आक्रामक है.
विधानसभा के सत्र में हिस्सा लेने के लिए भोपाल पहुंचे कमलनाथ ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि पूरा देश देख रहा है कि मध्य प्रदेश ‘घोटाला प्रदेश’ बन गया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में घोटाला एक सिस्टम है. कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां घोटाला न हो. नौजवानों के साथ घोटाला, किसानों के साथ घोटाला, व्यापारियों के साथ घोटाला-अब तो यह प्रदेश ‘घोटाला प्रदेश’ बन गया है.
मोहन यादव सरकार के एक साल पूरे होने के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र है और कांग्रेस बीते एक साल के सरकार के कामकाज पर लगातार सवाल उठा रही है. राज्य में किसान को खाद न मिलने के आरोप लगाए जा रहे हैं. राज्य में निवेश लाने के लिए चल रहे प्रयासों को महज इवेंट बताकर कांग्रेस हमलावर है. इसके साथ ही राज्य की गड़बड़ाती अर्थव्यवस्था को भी बड़ा मुददा बनाया जा रहा है. कांग्रेस अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग पहले ही कर चुकी है.
राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ. यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. पहले ही दिन कांग्रेस ने प्रदेश में व्याप्त समस्याओं को लेकर विधानसभा का घेराव किया. इस घेराव के जरिए कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन कर रही है. इसे देखते हुए यह तकालीन सत्र हंगामेदार होने के आसार बने हुए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved