हरदा । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले (Harda district) में शुक्रवार रात को एक दिल दहलाने वाली घटना हुई. एक सड़क हादसे (Road Accidents) में 4 युवकों की मौके पर मौत हो गई. ये चारों लोग एक की बाइक पर सवार थे जो हरदा जिले के टिमरनी से हरदा आ रहे थे. मृतकों में 2 सगे भाई भी शामिल है, जबकि दो दोस्त थे.
हरदा के पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि टिमरनी के रहने वाले 2 सगे भाई गौतम कौशल और प्रीतम कौशल अपने दोस्त जुनैद और यशराज के साथ हरदा आ रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक के आगे एक कार चल रही थी. जो एक ट्रक से टकराई और यूरिया खाद से भरा वह ट्रक पलट गया और मौके पर ही खाद की बोरिया सड़क पर बिखर गई.
ओवरटेक करने से हुआ हादसा
तभी बाइक सवार युवकों ने ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गए. बाइक और ट्रक की टक्कर इतनी खतरनाक थी कि चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. परिवार के लोगों को सूचना मिलने के बाद सभी जिला अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने बताया कि हादसा का मुख्य कारण बाइक को ओवरटेक करना रहा. बताया कि जब यूरिया खाद से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया तो सड़कों पर खाद की बोरिया बिखरी हुई थी. तभी एक ट्रक साइड से निकल रहा था तो सामने से आ रही बाइक पर सवार युवकों की बाइक टकरा गई.
हादसे में हुई इनकी मौत
-जुनैद पिता इकबाल (18)
-गौतम पिता शैलेंद्र कौशल (21)
-प्रीतम पिता शैलेंद्र कौशल (19)
-यशराज पिता राजेश मंडलेकर (18)
कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश में उज्जैन-जावरा हाईवे नंबर 17 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. यह हादसा खाचरौद तहसील के लेकोड़िया-बेड़ावन्या गांव के पास हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved