भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार, फास्ट फूड सप्लाई करने वाली ऑनलाइन कंपनी Zomato की स्पीड कंट्रोल करने वाली है. वो फास्ट डिलीवरी के खिलाफ एक्शन की तैयारी में है. सरकार को इसकी स्पीड पर एतराज है. उसका कहना है फूड जल्दी सप्लाई करने की हड़बड़ी में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. डिलीवरी बॉय खाना लेकर तेजी से गाड़ी चलाते हैं. इससे हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है. सरकार ने इसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन बताया है. फिलहाल कंपनी को चेतावनी दी गयी है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने Zomato की टाइम पर फूड डिलीवर करने के दावे पर ही सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा 10 मिनट के अंदर 4 किलोमीटर का सफर कोई कैसे तय कर सकता है. अगर इतनी तेज गति से गाड़ी चलायी जाती है तो इससे हादसे की आशंका बनी रहती है. निजी कंपनी अपने फायदे के लिए अपने कर्मचारी और अन्य लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही हैं. ये ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है इसलिए कार्रवाई की जाएगी. Zomato को हिदायत दी गई है कि ऐसे दावे ना किए जाएं जो किसी के जीवन के साथ खिलवाड़ साबित हों.
Zomato की डिलीवरी के दावे को लेकर आम जनता में नाराजगी है. लोगों ने कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है. आम जनता ने कहा कि इससे हादसे होंगे. जनता पर खतरा बढ़ेगा. इतने कम समय में डिलीवरी का दावा करना सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है. ऐसी कंपनियों पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. गृह मंत्री ने सही बात की है. लोगों ने यह भी कहा कि यदि इस दौरान हादसे होते हैं तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. क्योंकि भोपाल की भौगोलिक स्थिति के हिसाब से 10 मिनट के अंदर 4 किलोमीटर का सफर तय नहीं किया जा सकता ट्रैफिक होने के कारण यदि डिलीवरी ब्वॉय गाड़ी तेज चलाता है तो उसकी जान को भी खतरा है. उनकी स्पीड दूसरों के लिए खतरे की घंटी है. ऐसे में सड़क हादसों की आशंका बनी रहेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved