• img-fluid

    मप्र सरकार ने सड़कों के गड्ढों को ठीक करने के लिए लांच किया लोकपथ एप

  • July 03, 2024

    भोपाल . मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने ‘लोक पथ एप’ (Lokpath App) लॉन्च कर दिया है. इस मोबाइल एप के जरिए कोई भी नागरिक गड्ढायुक्त (pitted) और टूटी सड़कों की फोटो-वीडियो सीधे लोक निर्माण विभाग (PWD) को आसानी से भेज सकेगा. इस एप पर दर्ज शिकायत की जवाबदेही भी तय होगी. मोबाइल एप की लॉन्चिंग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 40 हजार किलोमीटर में लोक निर्माण विभाग सजगता से यह मौका न लाए कि कोई फोटो खींचना पड़े.


    CM ने कहा कि प्रदेश की 40 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों में आवश्यकतानुसार ऐप से त्वरित रूप से सुधार संभव होगा. विभाग के लिए 7 दिन में सुधार करना चुनौती पूर्ण और साहस का कार्य है. यह विश्वास है कि विभाग नवीनतम तकनीक का उपयोग करते हुए इस नवाचार को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में सफल होगा. यद्यपि अधिक वर्षा, जल भराव और भारी वाहनों के अधिक आवागमन से सड़कों का क्षतिग्रस्त होना स्वाभाविक है, परंतु विभाग का यह प्रयास होना चाहिए कि सड़कों में गड्ढे हो ही नहीं.

    मोबाइल ऐप से आमजन को मार्गों की समस्या बताने की सुविधा मिलेगी और अधिकारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी. लोकपथ मोबाइल ऐप मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है. लोकपथ मोबाइल ऐप को लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट www.mppwd.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर इंस्टॉल किया जा सकता है. मोबाइल फोन में ऐप को खोलकर ऐप में रजिस्टर्ड सड़कों के पॉट होल / पेच का फोटो लेकर डालने पर शिकायत निराकरण के लिए सीधे संबंधित अधिकारी को पहुंच जाएगी. अधिकारी द्वारा सात दिवस की समय सीमा में इस पॉट होल/पेच का सुधार कार्य कर ऐप से निराकरण दर्ज किया जाएगा, जिसकी सूचना मोबाइल पर शिकायतकर्ता को प्राप्त हो जाएगी.

    दो चरणों में लागू होगी योजना

    लोक निर्माण विभाग के अधीन प्रदेश के समस्त मरम्मत योग्य राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, मुख्य जिला एवं अन्य जिला व ग्रामीण मार्ग सम्मिलित रहेंगे. यह योजना दो चरणों में लागू की जाएगी. प्रथम चरण मंगलवार 2 जुलाई से आरंभ किया जा रहा है. इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और मुख्य जिला मार्ग शामिल रहेंगे. द्वितीय चरण में प्रथम चरण में सम्मिलित मार्गों के साथ शेष अन्य जिला एवं ग्रामीण मार्गों को शामिल किया जाएगा.

    Share:

    हाथरस हादसा : सत्संग के बाद बचे लोगों ने सुनाई दर्दनाक घटना की कहानी

    Wed Jul 3 , 2024
    हाथरस/कानपुर. उत्तर प्रदेश (UP) के हाथरस (hathras) में सत्संग के बाद हुई भगदड़ की घटना से पूरा देश हिल गया है. बाबा के दरबार (Baba’s Darbar) में लाशों का अंबार लग गया. देखते ही देखते पूरा परिसर श्मशान (crematorium) बन गया. इस घटना में अभी तक सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved