• img-fluid

    मप्र सरकार ने किसानों के खातों में जमा की सम्‍मान निधि

  • September 26, 2020

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ कर पात्र किसानों के खातों में राशि जमा की। मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कई किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया । इस दौरान किसानों की सुविधा के एक ऐप का भी सीएम ने शुभारंभ किया जिसमें किसान अपनी जमीन की फोटो भी देख सकता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्राकृतिक आपदा होने पर कृषि उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अत: किसानों के हित में यह योजना लागू की गई है।

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को वर्ष में 3 समान किश्तों में 6 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है। इस योजना की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत पीएम किसान योजना के हितग्राही किसानों को वर्ष में 2 समान किश्तों में 4 हजार रूपये सम्मान निधि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। इस प्रकार हर किसान को अब प्रति वर्ष कुल 10 हजार रूपए की सम्मान निधि प्राप्त होगी।

    Share:

    डीजल फिर हुआ सस्‍ता, पेट्रोल की कीमत स्थिर

    Sat Sep 26 , 2020
    नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में जारी गिरावट का फायदा घरेलू बाजार में दिखने लगा है। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को डीजल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। हालांकि, पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ज्ञात हो कि पिछले तीन दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved