img-fluid

मध्य प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 14 साल बाद 45 परिवहन आरक्षकों की नियुक्ति रद्द की

September 25, 2024

भोपाल। प्रदेश सरकार (Pradesh Government) ने परिवहन विभाग (Transport Department) में 2012 में व्यापमं के माध्यम से नियुक्त 45 आरक्षकों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया है। यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया। बता दें 2012 में व्यापमं घोटाले के उजागर होने पर सामने आया था कि इन 45 परिवहन आरक्षकों की नियुक्तियां फर्जी तरीके से की गई थी। अब इन नियुक्तियों को सरकार ने रद्द कर दिया है।


वर्ष 2012 में व्यापमं (Vyapam) ने 198 रिक्त पदों के खिलाफ 332 आरक्षकों की भर्ती की थी। इनमें से 45 आरक्षकों की नियुक्ति अब रद्द (Canceled) की गई है। यह भर्ती महिला आरक्षक (Women Constable) पदों के खिलाफ की गई थी। व्यापमं द्वारा की गई इस प्रक्रिया को ग्वालियर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसके बाद लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने इन नियुक्तियों को निरस्त करने का आदेश दिया।

Share:

ईदगाह के पास लगेगी रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति, वक्फ बोर्ड का दावा हाईकोर्ट ने किया खारिज

Wed Sep 25 , 2024
नई दिल्ली: दिल्ली में डीडीए की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. अब दिल्ली विकास प्राधिकरण इस जमीन पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने जा रही है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद DDA के अधिकारियों ने प्रतिमा स्थापित करने के लिए खुदाई शुरू कर दी है. शाही ईदगाह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved