– 6वें नेशनल कॉनक्लेव में राज्य के खनिज मंत्री ने ग्रहण किया पुरस्कार
भोपाल। नई दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में मंगलवार शाम को आयोजित 6वें नेशनल कॉनक्लेव (6th National Conclave) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को दो श्रेणियों में प्रथम और द्वितीय पुरस्कार (first and second prize in two categories) से नवाजा गया है। पुरस्कार प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh) ने ग्रहण किये। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी और खनन एवं रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने पुरस्कार प्रदान किये।
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा पुरस्कार के लिए दो श्रेणियां निर्धारित की गई थीं, जिसमें से मध्यप्रदेश को उत्खनन, नीलामी, खानों के संचालन में पहल करने और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की श्रेणी में 3 करोड़ रुपये के प्रथम पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया। वहीं उत्खनन, नीलामी, खदानों के संचालन में पहल करने और इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की श्रेणी में 2 करोड़ रुपये के दूसरे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश को खदानों की सफल नीलामी के लिए 2 करोड़ रुपये प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में मिले।
मध्यप्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है कि देश में मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य है, जिसे 7 करोड़ रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में मिली है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved