img-fluid

जहरीला कचरा जलाने पर मप्र को मिले 126 करोड़

  • March 20, 2025

    • एक किलो कचरा नष्ट करने के लिए 37 रुपए का भुगतान

    भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले 41 साल से बंद पड़ी यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाने के लिए केंद्र सरकार ने एक किलो कचरा नष्ट करने के 37 रु. के हिसाब से राज्य सरकार को 126 करोड़ रुपए दिए हैं। भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय शाह ने विधायक हेमंत कटारे के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।


    मंत्री ने बताया कि भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने 1 अरब 26 करोड़ की राशि जारी की है। उन्होंने बताया कि पीथमपुर में कचरे का निष्पादन सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में किया जा रहा है, जिसकी निगरानी केंद्र एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा की जा रही है। मंत्री ने बताया कि वर्ष 2015 में 10 मीट्रिक टन कचरे का निष्पादन किया था, जिसके लिए प्रतिकिलो 28.38 रुपए का भुगतान किया था, जबकि अब 37.38 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पीथमपुर में कचरा जलाने को लेकर स्थानीय स्तर पर भारी विरोध हुआ था, जिसे शासन के प्रयासों से शांत करा दिया गया।

    Share:

    MR 10 के 18 साल पुराने फ्लायओवर को अब प्राधिकरण करेगा 8 लेन तक चौड़ा

    Thu Mar 20 , 2025
    एमआर-10 पर बीओटी से फोरलेन ब्रिज बनवाया था, अब आगामी सिंहस्थ के मद्देनजर इसे दो गुना चौड़ा करेंगे, आज संभागायुक्त ने बुलाई विकास कार्यों से संबंधित बैठक भी इंदौर। सुपर कॉरिडोर के साथ ही प्राधिकरण ने 18 साल पहले एमआर-10 पर रेलवे लाइन के ऊपर फोरलेन फ्लायओवर बीओटी के तहत निर्मित करवाया था, जिस पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved