• img-fluid

    मप्र विस चुनावः पहले दिन 17 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 20 नामांकन

  • October 22, 2023

    – 13 जिलों के अभ्यर्थियों ने भरें नामांकन

    भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी (Notification issued) की गई। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया भी प्रारंभ (Nomination process started) हो गई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन शनिवार को 17 उम्मीदवारों द्वारा 20 नामांकन जमा किए गए हैं।


    मुख्यमंत्री निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 ग्वालियर, जिला ग्वालियर से एक, विधानसभा क्षेत्र बामोरी क्रमांक- 28 और विधानसभा क्षेत्र गुना (अजा) क्रमांक-29 जिला गुना से एक-एक, विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर (अजा) क्रमांक-32 से एक, विधानसभा क्षेत्र खुरई क्रमांक-36 जिला सागर से दो, विधानसभा क्षेत्र सागर क्रमांक-41 जिला सागर से एक, विधानसभा क्षेत्र दमोह, क्रमांक-55 जिला दमोह से एक, विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट क्रमांक 61 जिला सतना से तीन, विधानसभा क्षेत्र सिरमौर क्रमांक-68 जिला रीवा से एक, विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ (अजजा) क्रमांक-89 जिला उमरिया से एक, विधानसभा क्षेत्र लखनादौन (अजजा) क्रमांक 117 जिला सिवनी से एक, विधानसभा क्षेत्र विदिशा क्रमांक-144 और विधानसभा क्षेत्र बासौदा क्रमांक-145 से एक-एक, विधानसभा क्षेत्र भोपाल मध्य क्रमांक-153 जिला भोपाल से एक, विधानसभा क्षेत्र महेश्वर (अजा) क्रमांक-183 जिला खरगोन से एक, विधानसभा क्षेत्र देपालपुर क्रमांक-203 और विधानसभा क्षेत्र सांवेर (अजा) क्रमांक 211 जिला इंदौर से एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ है।

    उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख रहेगी। नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

    Share:

    Shardiya Navratri 2023: आठवें दिन करें मां महागौरी की पूजा, जानें पूजन विधि

    Sun Oct 22 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। नवरात्रि (Shardiya Navratri 2023 Day) के आठवें दिन मां महागौरी (Maa Mahagauri Puja) की पूजा की जाती है। आदिशक्ति श्रीदुर्गा (Adishakti Sridurga) का अष्टम रूप श्री महागौरी (Mahagauri) हैं। मां महागौरी का रंग अत्यंत गौर वर्ण है इसलिए इन्हें महागौरी (Mahagauri) के नाम से जाना जाता है। मान्यता के अनुसार अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved