img-fluid

MP: घोड़े पर बैठ वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचीं बुजुर्ग महिला, लगवाई वैक्सीन

September 21, 2021

छिंदवाड़ा। देश के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) जोरों पर चल रहा है और कई जगह पर लोगों का उत्साह भी दिख रहा है. इसी का उदाहरण मप्र के छिंदवाड़ा (Chhindwara of MP) में दिखा जब एक बुजुर्ग महिला(Elderly woman) घोड़े पर सवार होकर(riding on a horse) वैक्सीन लगवाने (came to get the vaccine) पहुंची.
बुजुर्ग महिला (Elderly woman) के पैरों में लगातार दर्द (Foot Pain) बना रहता है और इस वजह से वह ठीक से चल भी नहीं पाती. लेकिन वैक्सीन लगाने का उत्साह इस कदर रहा कि वह घर के घोड़े पर सवार होकर टीकाकरण केंद्र पहुंचीं और वैक्सीन लगवाई.



टीकाकरण महाअभियान 3.0 के अंतर्गत लोग पूरे उत्साह के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीकाकरण करा रहे हैं. इसका एक अनुपम उदाहरण छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत करनपिपरिया के ग्राम गुद्दम में देखने को तब मिला, जब इस गांव की रहने वाली 71 वर्षीय श्रीमती दुक्खो बाई 18 सितंबर को वैक्सीन लगवाने टीकाकरण सेंटर पहुंचीं.
श्रीमती दुक्खो बाई के पैरों में दर्द रहता है और वह ठीक से चल भी नहीं पाती हैं, किन्तु टीकाकरण के प्रति उत्साह होने के कारण वे अपने घर के घोड़े पर सवार होकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचीं.
वैक्सीनेशन सेंटर पर महिला के पहुंचने पर वहां मौजूद महिला कर्मचारियों ने बाहर आकर श्रीमती दुक्खो बाई को वैक्सीन लगाई. बुजुर्ग महिला घोड़े पर ही सवार रहीं और उन्हें वैक्सीन लगा दिया गया.

Share:

फ्री में IPL देखना है तो आपके लिए Airtel का है सबसे शानदार ये प्लान

Tue Sep 21 , 2021
नई दिल्ली। Airtel के कई प्रीपेड रिचार्ज के साथ Disney+ Hotstar Mobile का एक साल सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है. ये प्लान 499 रुपये से शुरू होते हैं और 2,798 रुपये तक जाते हैं. यहां पर आपको इन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. Airtel का 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान एक साल के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved