छिंदवाड़ा। देश के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) जोरों पर चल रहा है और कई जगह पर लोगों का उत्साह भी दिख रहा है. इसी का उदाहरण मप्र के छिंदवाड़ा (Chhindwara of MP) में दिखा जब एक बुजुर्ग महिला(Elderly woman) घोड़े पर सवार होकर(riding on a horse) वैक्सीन लगवाने (came to get the vaccine) पहुंची.
बुजुर्ग महिला (Elderly woman) के पैरों में लगातार दर्द (Foot Pain) बना रहता है और इस वजह से वह ठीक से चल भी नहीं पाती. लेकिन वैक्सीन लगाने का उत्साह इस कदर रहा कि वह घर के घोड़े पर सवार होकर टीकाकरण केंद्र पहुंचीं और वैक्सीन लगवाई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved