भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल(Bhopal) में एक निजी अस्पताल (private hospital) के डाक्टरों ने एक महिला के पेट से 16 किलो का ट्यूमर (16 kg tumor) निकाला। यह ट्यूमर लगभग छह घंटे की लंबी सर्जरी (Six Hours Long Surgery) के बाद निकला। अस्पताल के मैनेजर देवेंद्र चंदोलिया ने बताया कि अगर समय रहते इस ट्यूमर को नहीं हटाया जाता तो इसकी जान चली जाती। फिलहाल महिला खतरे से बाहर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved